CG Chunav : ईवीएम मशीन से नहीं बैलेट पेपर से होंगे चुनाव
CG Chunav : छत्तीसगढ़ में आने वाले नवंबर और दिसंबर में नगरी निकाय चुनाव होने वाले हैं, और यह चुनाव अब ईवीएम मशीन के द्वारा नहीं, बल्कि बैलेट पेपर से कराए जाएंगे, विधानसभा और लोकसभा चुनाव अभी हाल ही में EVM मशीन के द्वारा संपन्न हुए थे, मगर निकाय चुनाव में नियमों के कारण,
अब छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव को बैलेट पेपर के इस्तेमाल से मतदान कराया जाएगा, दरअसल राज्य सरकार के द्वारा अभी तक जो पुराने अधिनियम थे उसमे बदलाव नहीं किया गया है,
पुराने अधिनियम में न.पा.नी. अधिनियम 1956 और छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 में बदलाव करना था मगर वह अभी तक वह नहीं हो पाया है,
EVM से चुनाव करवाने के लिए विधानसभा में अधिनियम के संशोधन के लिए प्रस्ताव पारित करना अनिवार्य है, आपको बता दे कि पिछले बार कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा न.नी. अधिनियम में बदलाव किया गया था,
और उसके बाद प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया गया था, और इससे पहले डॉक्टर रमन सिंह की भाजपा की सरकार में EVM से नगरी निकाय चुनाव में मतदान हुआ था, मगर अब इस बार छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होंगे,
टूट पड़ा NEET PG 2024 पेपर लीक का बम! क्या होगा छात्रों का भविष्य? क्या सरकार देगी छात्रों को न्याय?
बैलेट पेपर से पूरे देश में हो चुनाव
कांग्रेस के द्वारा लगातार कहा जा रहा था और अभी भी कहा जा रहा है कि पूरे देश में EVM से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए, कांग्रेस नगरी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है
सभी तरीकों से तैयार हैं हम
तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि चुनाव आप किसी भी माध्यम से करवाइए चाहे बैलेट पेपर से करवाइए चाहे ईवीएम मशीन से करवाइए, चुनाव किसी भी माध्यम से कराया जाए भाजपा चुनाव के लिए तैयार है.
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम के भांजे की डूबने से मौत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..