CG News : बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के घर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जिनका नाम टीआर साहू है, उनके निवास पर छापा मार कार्यवाही की गई है, करवाई शनिवार को सुबह-सुबह एसीबी के अधिकारियों के द्वरा की गयी है,
इस छपे मर कार्यवाही की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा स्थानीय पुलिस को पहले ही दे दी गई थी, जिस कारण जिले में अधिकारियों को भी काफी देर तक इसकी भनक नहीं लग पाई, सुबह जब कॉलोनी में उपस्थित बाकी लोग जागे तब जाकर उनको इस मामले की जानकारी लगी,
फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों के द्वरा जिला शिक्षा अधिकारी के निवास पर दस्तावेज खंगाले जा रहे है,
नूतन कॉलोनी में रहने वाले बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू मूल रूप से कवर्धा के रहने वाले बताया जा रहे है,
इनपर भ्रष्टाचार के आप है, और शिकायत के आधार पर ही शनिवार की सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा अधिकारी के घर पर छापे मार कार्रवाई की गई है,
12वीं पास के लिए सुनहरा मौका! ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप गाइड
आय से अधिक संपत्ति में
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सिर्फ एक गाड़ी से आई और बारिश के बीछ ही, जिला शिक्षा अधिकारी के घर में दबीस दी, उसे समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के घर की बेल बचाई गई और दरवाजा खुलवाया गया, इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी का जो दूसरा निवास कवर्धा में स्थित है उस पर भी कार्यवाही चल रही है,
यह भी पढ़े : CG Accident : चौथी मंजिल से गिरी लिफ्ट 3 लोगों के पैर टूटे
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..