CG Accident : चौथी मंजिल से गिरी लिफ्ट 3 लोगों के पैर टूटे
CG Accident : छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के कृपाल नगर स्थित शकुंतला अपार्टमेंट में एक बड़ा हादसा हो गया है जिस वजह से तीन लोगों के पैर टूट गए हैं, हादसा शकुंतला अपार्टमेंट के चौथे माले से लिफ्ट के नीचे गिरने की वजह से हुआ है,
लिफ्ट के नीचे गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं, जबकि हादसे में तीन लोगों के दोनों पैर की हड्डियां टूट गई है, और एक बुजुर्ग व्यक्ति के कमर में गंभीर चोट भी आई है,
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त उस लिफ्ट में 2 छोटे बच्चे भी थे जो की बाल-बाल बच्चे और उनके साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
इस चप्पल ने बदली सुल्तानपुर के रामचैत मोची की किस्मत…
इस घटना के बाद से ही लोगों का गुस्सा कॉलोनी के बिल्डर के प्रति देखने को मिल रहा है, लोगों के द्वारा कॉलोनी के बिल्डर पर कार्यवाही की मांग की जा रही है,
शकुंतला अपार्टमेंट में शुक्रवार की दोपहर को करीब 11:00 बजे अपार्टमेंट की लिफ्ट खराब हो गई आपार्टमेंट के चौथे माले में रहने वाले गंगाराम अहिरवार जिनकी उम्र 69 वर्ष की है, और उनकी पत्नी झलकी अहिरवार जिनकी उम्र 66 वर्ष की है, और रिश्तेदार दुलारी भंडेकर जिनकी उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है, और एक व्यक्ति जिसका नाम नितेश अहिरवार है जिसकी उम्र 31 वर्ष बताई जा रही है,
और साथ ही लिफ्ट में दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे, और सभी लोग लिफ्ट की सहायता से नीचे जा रहे थे, जैसे ही सब लोग लिफ्ट के अंदर पहुंचे और लिफ्ट का दरवाजा बंद हुआ तभी लिफ्ट काफी तेजी से नीचे आ गई,
लिफ्ट के नीचे एक स्प्रिंग लगी होती है, जब काफी तेजी से लिफ्ट ऊपर से नीचे की ओर आई तो लिफ्ट उसमें टकराकर फिर से उछल गई और सभी लोग घायल हो गए, हादसे मे तीन लोगों के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए, और एक बुजुर्ग व्यक्ति के कमर में घम्भीर चोट भी आई है,
यह भी पढ़े : CG News : ना सब स्टेशन ना चार्जिंग पॉइंट कैसे दौड़ेगी 50 इलेक्ट्रिक बसे
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..