CG News : प्रसाद खाने के बाद पूरे गांव को क्यों लगाना पड़ा टीका
CG News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां प्रसाद खाने के बाद सभी गांव वालों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा है, आप भी यह सोचकर हैरान हो रहे होंगे की क्या बजे थी, कि सभी गाव वालो को इंजेक्शन प्रसाद खाने के बाद लगाना पड़ा,
जिला कांकेर के विवेकानंद नगर ग्राम पंचायत के पास के गांव में ठीक 1 महीने पहले एक पागल कुत्ते के द्वारा दो गायों को काट लिया गया था, कुत्ते के काटने के बाद दोनों गायों को रेबीज के संक्रमण से बचने के लिए इंजेक्शन नहीं लगाया गया था, और गायों में रेबीज का संक्रमण फैल गया था, जिस वजह से दोनों की मौत और एक बछिया की मौत हो गई थी,
दूसरी तरफ रेबीज से संक्रमित होने के बाद भी ना तो गायों को टिका लगवाया गया और ना ही गायों का अच्छी तरीके से इलाज कराया गया, इतना ही नहीं गाय के मालिक के द्वारा संक्रमित गायों के दूध डिलीवरी भी करवा डी गयी, समस्या तो तब बड़ी जब संक्रमित गयो के दुध से प्रसाद तैयार किया गया और उसके बाद प्रसाद पूरे गांव के लोगों ने ग्रहण किया,
क्या आप 15 अगस्त पर साइबर हमलों से सुरक्षित हैं? जानिए कैसे
पागल कुत्ते की काटने से गाय की मौत
कुछ दिनों पहले ही संक्रमित दो गायों और बछिया की मौत हो गई थी, जब यह बात सामने आई तो पूरे गांव में एक दहशत का माहौल निर्मित हो गया, इस खबर की जानकारी लगते हैं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा दो दिनों से पंचायत कार्यालय में सिविल लगाकर गांव के सभी लोगों को रेबीज का टीका लगाकर संक्रमण से बचाव का प्रयास किया जा रहा है,
अभी तक 200 से अधिक लोगों को रेबीज का टिका लगाया जा चुका है
डेयरी संचालक सुदर्शन के मुताबिक दूध समिति का उसकी चाचा के नाम पर रजिस्टर्ड है, और उस समिति का पूरा देख रेख सुदर्शन करता है, मुझे यह नहीं बताया क्या की गायों को कुत्ते ने काटा है, इस बात का पता तो तब चला जब गायों के मरने की खबर सामने आई,
गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि गायों में रेबीज के लक्षण की बात सामने आई है, और यह एक चिंताजनक बात है, क्योंकि उन्ही गायों के दूध से चीनी प्रसाद को लगभग पूरे गांव के लोग ने ग्रहण किया था, अब पूरे गांव वाले दहशत में हैं.
ययः ही पढ़े : Wayanad Landslides : वायनाड में सेना के जवानों ने किया कुछ ऐसा की सभी कर रहे है तारीफ
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..