CG News : ना सब स्टेशन ना चार्जिंग पॉइंट कैसे दौड़ेगी 50 इलेक्ट्रिक बसे
CG News : प्रधानमंत्री ई बस योजना अंतर्गत 50 सिटी बसे छत्तीसगढ़ के लिए स्वीकृत की गई थी, लेकिन उनके लिए, बिजली, चार्जिंग पॉइंट, और सब स्टेशन, बनाने के लिए 15 करोड रुपए का प्रस्ताव राज्य शासन के पास अभी तक अटका हुआ है, जब तक स्वीकृत नहीं मिल जाती है, तो यह कार्य शुरू नहीं हो पायेगा,
स्वीकृति मिलने के बाद ही छत्तीसगढ़ में 50 सिटी ई बसें दौड़ेंगी, इंफ्रास्ट्रक्चर के बिना बस अगर मिल जाएगी तो क्या फायदा जब चल ही नहीं पाएंगे,
हाई कोर्ट ने इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लेकर शासन और निगम को इस सिलसिले में जवाब माँगा है, की कब तक यह सुविधा सुरु होगी, और इन सिटी बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट, सर्विस सेंटर, और ₹25 किलो वाट के विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जानी है,
इलेक्ट्रिकल कार्य में करीब 5 करोड रुपए खर्च होने हैं, इसकी सत-प्रतिसत पूर्ति केंद्र सरकार द्वारा होगी, वहीं सिविल वर्क में आने वाले करीब 10 करोड रुपए के खर्च के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की जिम्मेदारी 70 और 30 फ़ीसदी की होनी है,
इस राशि से 11 चार्जिंग पॉइंट, प्लेटफार्म, कार्यालय भवन, सर्विसिंग सेंटर, आदि का निर्माण होना है,
राज्य शासन ने भी दी स्वीकृति
देश में इलेक्ट्रिकल ई बस के संचालन के लिए पीएम की ई बस योजना चलाई गई है, जिसके अंतर्गत बिलासपुर को 50 ई सिटी बस स्वीकृती की गई थी, इस संदर्भ में केंद्र की स्वीकृति एवं संचालन कमेटी की बैठक की गई थी,
अब राज्य की समिति के द्वारा भी यहां 50 सिटी बस को स्वीकृति दे दी गयी है,
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..