Wayanad Landslides : वायनाड में सेना के जवानों ने किया कुछ ऐसा की सभी कर रहे है तारीफ
Wayanad Landslides : भारतीय सेना के जवान अपने पराक्रम के कारण तो जाने ही जाते है, पर इस बार भारतीय सेवा के जवानों ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे सुन आप भी उन पर गर्व महसूस करेंगे.
दरअसल वायनाड मुंडक्कई और चुरलमाला में मंगलवार को हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद से वहां अबतक 300 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 219 घायल है. भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों मे रेस्क्यु ऑपरेशन का कार्य लगता जारी है. अब यहां की कमान भारतीय सेना के हांथ में सौंप दी गई है.
इसी रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना के मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप के जवानों ने सिर्फ 24 घंटे से भी कम समय में 190 फीट लंबे एक पुल का निमार्ण कर दिया है. यह पुल लैंडस्लाइड से प्राभावित क्षेत्रों को एक दूसरे से जोड़ता है.
इस पुल का निर्माण कार्य बुधवार रात 9:30 बजे से शुरू हुआ था और गुरुवार शाम 5:30 बजे तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया. कर्नाटक और केरल के सेना अधिकारी वीटी मैथ्यू ने इस पुल के ऊपर से करीब 24 टन वजन वाले ट्रक और सेना के एंबुलेंस को गुजार इसका परीक्षण किया. पुल के निर्माण के बाद से ही सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के जवानों के इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ की जा रहीं हैं.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.