CG News : लिफ्ट में फांसी बच्चे की गर्दन 10 फीट तक घसिटा सर
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चार मंजिला इलेक्ट्रिकल की दुकान में ओपन लिफ्ट लगी हुई थी, और इसी लिफ्ट में फंसकर एक नाबालिक की मौत हो गई, शव को अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस जांच कर रही है,
गांधी चौक समीप स्थित चार मंजिला इलेक्ट्रिकल्स दुकान में डोंगापारा जूना बिलासपुर का एक 14 वर्षीय बालक जिसका नाम सुमित केवट है और उसके पिता का नाम बालू निषाद है, वह यही काम करता था,
बुधवार की सुबह पहली मंजिल से कुछ इलेक्ट्रिक का सामान लेकर वह 40 फीट ऊपर चौथी मंजिल में ओपन लिफ्ट से जा रहा था,
बताया जा रहा है की तीसरी मंजिल में जब लिफ्ट पहुंची तभी उसका सर लिफ्ट व दीवार के बीच में फस गया लिफ़्ट ऊपर चलने लगी और युवक का कर चौथी मंजिल तक की घिसटते हुए गया,
लिफ्ट के नीचे जब खून टपकने लगा तब दुकान संचालक जिसका नाम भारत हरियानी को इस घटना का पता चला, पर तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी, उसके बाद घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई,
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग कायम किया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया, लिस्ट में सुमित का सर कैसे फंसा इसका पता अभी नही चला है, पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है,
जाति पर राहुल Vs अनुराग ठाकुर : पलटवार कर रहे अखिलेश को BJP ने दिखाए पुराने वीडियो
दुकान संचालक की सफाई
इस पूरी घटना पर जब दुकान संचालक से पूछताछ की गई तो उसका कहना था की छोटू नहीं बल्कि उसकी मां हमारे यहां काम करती थी,
संचालक ने बताया कि उसकी मां हमारे घर पर 15 सालों से कम कर रही है काम के दौरान वह छोटू को दुकान में छोड़कर चली जाती थी वह लिफ्ट में कैसे चढ़ा यह उन्हें भी नहीं पता.
यह भी पढ़े : 31 जुलाई : पढ़िए लंदन मे घुस जालियाँ वाला बाग हत्याकांड का बदला लेने वाले क्रांतिकारी के बारे में
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




