CG News : 6 माह की बच्ची को डॉक्टर ने दिया नया जीवन
CG News : 6 माह की बच्ची जो की खेल रही थी तभी मासूम ने पेंसिल का छिलका निकाल लिया, यह छिलका बच्ची के गले से गुजर कर स्वास्थ्य नाली में जाकर फस गया, इसके बाद से मासूम बच्ची को काफी तकलीफ होना शुरू हो गई, परिजनों ने जल्दबाजी में मासूम को राजधानी रायपुर स्थित श्री बालाजी अस्पताल लेकर पहुंचे,
यहां ईएनटी विभाग के डॉक्टर थे ब्रोंकोस्कोपी करके गले में फंसा पेंसिल के छिलके बाहर निकाल दिया, और मासूम की जान बच गयी, डॉक्टर का कहना है की पेंसिल का कुछ छिलका बच्ची ने निगल लिया था लेकिन कुछ सांस नली में ही फस गया था, मासूम बच्ची को जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, और यह समस्या बिगड़ने लगी अच्छा हुआ कि परिजन ने बिना कोई देरी के किए, बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंच गए,
बच्ची का इलाज करने वाले ईएनटी सर्जन डॉक्टर दिग्विजय सिंह ने बताया की ब्रोंकोस्कोपी कर बच्ची के साँस नाली से पेंसिल के छिलके को निकाल दिया गया, इससे बच्ची को और राहत मिली, और सामान्य ढंग से बच्ची सांस लेने लगी, डॉक्टर ने बताया कि पहले बच्ची को बेहोश किया गया और उसके बाद ब्रोंकोस्कोपी जांच डॉक्टर सतीश राठी और डॉक्टर दिग्विजय सिंह ने किया,
इसके बाद इसे निकालने का निर्णय लिया गया, डॉक्टर का मानना है कि ऐसे मामले में खासकर सांस नाली में कोई चीज फंसने पर मासूम की जान भी जा सकती थी, मगर समय पर इलाज होने से बच्ची की जन बच गई,
स्कोडा कुशाक और स्लाविया पर जबरदस्त ऑफर! अभी खरीदें और बचाएं
बच्चे छोटे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें
बच्चों के आसपास छोटा सामान जैसे सिक्का, छोटे सेल, या बैटरी, बटन, थर्मोकोल जैसी चीज ना रखें, क्योंकि ऐसा होता है कि छोटे बच्चे अक्सर उनही चीजों को उठाते हैं, और सीधे मुंह में रख लेते जिस वजह से बच्चों की समस्या हो सकती है,
बच्चे ज्यादा छोटे हैं तो उन्हें बड़ों की देखरेख में रखें,
बच्चों को कोई भी चीज निकलने ना दे,
बच्चा यदि कुछ निगल लिया है तो घर में उसे निकालने का प्रयास न करें बल्कि तुरंत डॉक्टर को दिखाएं,
यह भी पढ़े – CG Rail : झारखंड रेल हादसे के बाद अभी भी कई ट्रेने प्रभावित
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..