CG Rail : झारखंड रेल हादसे के बाद अभी भी कई ट्रेने प्रभावित
CG Rail : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबंबू स्टेशन से मंगलवार को हावड़ा सीएसएमटी मुंबई मेल पटरी से उतर जाने की खबर सामने आई थी, जिस वजह से रायपुर मंडल से गुजरने वाली गाड़ियां भी प्रभावित हुई है, इससे मंगलवार को पांच गाड़ियों को निरस्त करना पड़ा था, जबकि 31 जुलाई बुधवार को भी रेलवे को इस रूट से गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त करना पड़ा, इसके अलावा रेलवे को साथ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलना पड़ रहा है,
आपको बता दे की कुछ दिनों पहले ही झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाडाबंबू रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना हो गया थी, जिस वजह से मालगाड़ी के देबो से टकराकर ट्रेन पटरी से उतरी और वह पलट गई, यह गाड़ी मुंबई की ओर जा रही थी और हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस घटना में दो यात्रियों की मौत हुई थी और 42 लोगो के घायल होने की खबर सामने आई थी,
यह गाड़ियां रहेगी निरस्त
हावड़ा मुंबई-एक्सप्रेस 12262 बुधवार को निरस्त रहेगी,
शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 18030 यह भी बुधवार को निरस्त रहेंगे,
नेताजी सुभाष चंद्र बोस-टाटा एक्सप्रेस यह गाड़ी भी बुधवार को निरस्त रहने वाली है,
सांतरागाछी से हजूर साहिब ननदेड़ एक्सप्रेस जिसका गाड़ी नंबर 12768 है वह भी बुधवार को निरस्त है,
टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18109 को भी निरस्त किया गया.
यह भी पढ़े – MP : मध्य प्रदेश में मदरसों पर सरकार ने की बड़ी कार्यवाही
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..