CG STRIKE : छत्तीसगढ़ में 250 से अधिक स्टील प्लांट में लगा ताला
CG STRIKE : बिजली बिल में इजाफा करने के बाद से ही विरोध में 250 से अधिक स्टील प्लांट सोमवार की रात 12:00 से अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिए गए, फैक्ट्री संचालकों ने एक बैठक आयोजित करने के पश्चात सर्व सम्मति से यह फैसला लिया है, साथ ही राज्य सरकार से उद्योगों को नुकसान से बचने के लिए, बिजली दरो को कम कराया जाए या फिर सब्सिडी देने की मांग की गई है,
स्पंज आयरन संगठन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया है कि बिजली के बिल में जो इजाफा किया गया है उस वजह से फैक्ट्री संचालकों को लगातार भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, यदि बिजली की कीमतों को कम नहीं किया जाएगा, तो इसतरह से उद्योग पूरी तरह से बंद हो जाएंगे, इससे राज्य की अर्थव्यवस्था पर असर तो पड़ना लाजमी है, वही बेरोजगारी के दर में भी इसके कारण वृद्धि होगी,
फैक्ट्री संचालको का समर्थन
बिजली बिल के इजाफे को लेकर मंगलवार को कैपटिव पावर प्लांट वाले फैक्ट्री, मिनी स्टील एसोसिएशन सहित कई अन्य फैक्ट्री संचालकों द्वारा समर्थन देनेके लिए बैठक का आयोजन किया गया था, इसके बाद सभी फैक्ट्री ने अनिश्चितकालीन के लिए फैक्ट्री को बंद कर दिया है, बता दे की प्रदेशधार में 800 से अधिक लोहा फैक्ट्री है और इससे जुड़े कई छोटे उद्योग का संचालन किया जाता है,
दोगुना इजाफा हुआ
लोहा फैक्ट्री संचालको का कहना है कि 2014 में हमें 4.15 रुपए प्रति यूनिट के दर से बिजली मिलती थी, मगर 2024 में इसकी दर में 2 गुना का इजाफा करते हुए इसे ₹7.60 प्रति यूनिट कर दिया गया है इसके चलते उत्पादन के लागत वृद्धि हुई है.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..