CG BUDGET : महतारी वंदन योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए बजट में
CG BUDGET : प्रदेश की विष्णु देव सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 7329 करोड़ 65 लाख का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया है, इसमें सबसे ज्यादा बजट महतारी बंधन योजना के लिए दिया गया है, इस योजना में 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया, जिसके लिए प्रदेश सरकार को 29 करोड़ 84 लख रुपए बतौर ब्याज के रुप में भुगतान करना होगा,
अनुपूरक बजट को प्रदेश के सत्ता पक्ष के लोगों ने आर्थिक. सामाजिक. विकास. के लिए बड़ा कदम बताया है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं द्वारा इसे सिर्फ विधानसभा क्षेत्र का बजट कहा जा रहा है,
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट को सभा में प्रस्तुत किया, बजट के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जमकर गहमागहमी हुई, चालू वित्तीय वर्ष का यह पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया था, मुख्यमंत्री साय ने अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि सभी वर्ग और सभी जिलों को इस बजट में ध्यान रखते हुए राशि आवंटित की गई, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनुपूरक बजट को यह बता रहे है,की कुछ विधानसभा तक बजट सिमट कर रह गया है,
अलग-अलग 81 विभागों के लिए बजट आवंटित
राज्य सरकार के द्वारा बजट में 81 विभिन्न विभागों के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया है जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुसंरचना, उच्च शिक्षा, बिजली, कौशल विकास, नवाचार, आदि के लिए राशि का अनुमोदन किया गया है, प्रदेश में तीन नए सीएसपी कार्यालय खुलने के साथ ही राजधानी के कौशल बिहार में एक नया थाना खुलेगा,
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..