CG News : 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला नैतिक का शव
CG News : छत्तीसगढ़ के बालोद में रेस्क्यू टीम द्वारा 20 घंटे तक सर्च ऑपरेशन किया गया, तब जाकर घटनास्थल से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बड़गांव के नाले के पास में झाड़ियां में 3 वर्ष के मासूम का सब रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद किया गया, कल मंगलवार की दोपहर आंगनबाड़ी पढ़ने बच्चा गया हुआ था, कभी यह खबर आई की नैतिक वहीं पास के नले में बह गया है, और उसके बाद से ही सर्च अभियान शुरू कर दिया गया डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना है, वहीं घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है,
दरअसल मंगलवार को दोपहर के लगभग 1:30 बज रहे थे, तभी बालोद जिले से डौंडीलोहारा ब्लॉक के एक ग्राम से यह मामला सामने आया, जहां आंगनवाड़ी में पढ़ने गए मासूम आंगनबाड़ी से ही सटे 4 फीट के नाले में बह गया जिसकी तलाश देर शाम तक चलती है, दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया तब जाकर कहीं बच्चे का शव आंगनबाड़ी से 3 किलोमीटर दूर एक नाले की झाड़ियों में बरामत हुआ,
बजट 2024: किस पर रहा ज्यादा ध्यान, किसको किया गया नजरअंदाज?
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही
बता दे की ग्राम भेड़ी में जो आंगनवाड़ी है वही 3 साल का नैतिक सिंह पिता वासुदेव सिंह पढ़ने जाता था, और घटना के दिन भी आंगनबाड़ी पढ़ने गया था, जहां वह बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था, और खेलने के दौरान ही बच्चा नाले मे गिर गया, घटना की जानकारी जैसे ही मिली तो एसडीएम, पुलिस और गोटा खोरो की टीम ने बच्चों की काफी तलाश की मगर उस दिन बच्चा नही मिला, पूरे मामले में आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं की लापरवाही की बात सामने आ रही
जब बच्चा आंगनबाड़ी पढ़ने गया था तो बच्चे की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं पर की थी, जिस वजह से इस लापरवाही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की गलती सामने आ रही है,
कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है, कलेक्टर द्वारा तीन दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की का निर्देश दिए गया.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..