CG News : ग्रामीण ने चंदा इकट्ठा कर भेजा दिल्ली सरपंच लोटते पहुंचे गडकरी के बंगले में
CG News : छत्तीसगढ़ में सरपंच के द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अपने ग्राम पंचायत में एक सड़क बनवाने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन कुछ इस तरह था कि वह केंद्रीय रोड एवं परिवहन मंत्री के बंगले तक जमीन में लौटते हुए पहुंचे, और उससे भी बड़ी बात यह है कि गांव के सरपंच को दिल्ली तक भेजने के लिए गांव के सभी ग्रामीणों ने चंदा एकत्र किया था और उसके बाद सरपंच साहब को केंद्रीय मंत्री के घर रोड बनवाने की सिफारिश के लिए भेजा गया था,
सरपंच की मांग है कि उसके गांव में सड़क नहीं है और सड़क बनवाने के लिए उसके पास फंड भी नहीं मिल रहा है, इन बातों को लेकर वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दरवाजे पर अपनी परेशानी लेकर पहुंचा, दरअसल या मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का है यहां की एक ग्राम पंचायत बंबूरडीह के सरपंच शत्रुघ्न चेलक है, इन्होंने अपने स्तर पर जितनी कोशिशे हो सकती थी वह पूरी कोशिश कर ली, मगर उनके गांव को पक्की सड़क की सुविधा प्राप्त नहीं हुई, जिस वजह से सरपंच ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर अपनी समस्या का निराकरण करने की सोची,
कांवड़ यात्रा मार्ग नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
प्राप्त जानकारी के हिसाब से सरपंच को दिल्ली तक भेजने के लिए और केंद्रीय मंत्री से अपनी समस्या कि गुहार लगाने के लिए गांव के सभी ग्रामीणों ने पहले तो जनता इकट्ठा किया, और उसके बाद गांव के सरपंच को दिल्ली भेजने की व्यवस्था की गई, दिल्ली पहुंचे सरपंच शत्रुघ्न ने केंद्रीय मंत्रि गडकरी से अपनी सड़क की मांग को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन किया, और सड़क पर लेटते हुए गडकरी के बंगले तक पहुंचे, मगर नितिन गडकरी से सरपंच की मुलाकात नहीं हो पाई, मिली जानकारी के मुताबिक उस वक्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बंगले में उपस्थित नहीं थे,
2 KM सड़क की मांग
सरपंच शत्रुघ्न चेलक ने बताया कि उसके गांव में 2 किलोमीटर की सड़क का निर्माण होना है, जिसके लिए गांव के सरपंच ने अधिकारी से लेकर सभी नेताओं के चक्कर काट लिए, मगर उसे किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली मुझे, सड़क रामाडबरी से बावनकेरा तक बननी है यहां अभी कच्ची सड़क है, बरसात के समय पर सड़क में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है, सड़क पर गाड़ी चलना तो दूर की बात है मेरे पास बस यही एक रास्ता था, और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास अपनी सिफारिश लेकर मै पहुंचा
सड़क के वजह से सदी नही हो रही
सरपंच ने एक और बात बताई की पक्की सड़क न होने की वजह से हमारे गांव में सादीयां ही नहीं हो पा रही है, लड़के लड़कियां की शादी सड़क के कारण नहीं हो पा रही है,
रिकॉर्ड में गाँव का नाम नही
इन सब के बाद सरपंच ने एक और बात का खुलासा किया सरपंच का कहना था कि हमारा गांव राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में ही नहीं है, और ना ही गूगल मैप के नक्शे पर नजर आता है, जिसके कारण हमारे गांव को सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..