CG Weather : मूसलाधार बारिश से बाढ़ में 10 मजदूर फंसे
CG Weather : मोंगरा बैराज से कल ही पानी छोड़ा गया था, और उसके बाद से ही जिले में भारी बारिश होने लगी और रविवार को शिवनाथ नदी उफान में पहुंच गई, नदी के ऊपर पहुंचाने की वजह से थनौद के पास भारतमाला प्रोजेक्ट की सड़क निर्माण में काम चल रहा था और वहां मजदूर अपना काम कर रहे थे, नदी के उफान में आने के बाद से ही वहां मौजूद 10 मजदूर वही फास गये है,
सूचना की जानकारी जैसे ही एसडीआरएफ की टीम को लगी तो एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट का इस्तेमाल करके रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया, और कुछ देर बाद उन सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकल गया, मजदूर वही थनौद के पास सड़क निर्माण में काम कर रहे थे, पानी गिरने लगा तो वही निर्माणाधीन पुल के ऊपर चढ़ गये,
नाम बड़े और दर्शन छोटे, KFC और Pizza Hut को नोटिस,जानिए क्या है पूरा मामला?
आवाजाहि भी बंद
मोंगरा से छोड़ा गया पानी रविवार की सुबह जिले तक पहुंच गया, इसके अलावा जिले में भी शनिवार की रात से ही तेज बारिश हो रही थी, इससे उफान की स्थिति बन गई, सुबह 10:00 बजे तक महमरा एनीकट के ऊपर 6 फीट तक पानी पहुच गया, वहीं रविवार को भी सुबह से मोगरा से 12000 क्युसेफ़ पानी बाहर छोड़ गया वहीं स्थानीय नालों से पानी का बिना किसी भराव होने की वजह से शाम तक जलस्तर में कोई भी तूफान नहीं हुआ,
धमधा भिलाई-3 में सूखा खत्म
जिले में अब तक पाटन को छोड़कर कहीं भी अच्छी बारिश नहीं बरसी थी, पिछले तीन दिनों से हुई लगातार बारिश ने जिले की सभी तहसीलों का भी सूखा खत्म कर दिया, खासकर शनिवार की रात धमधा और भिलाई-3 में जोरदार बारिश हुई, बारिश से जिले में 16.9 मिली मीटर की बारिस दर्ज की गई, सबसे ज्यादा भिलाई तहसील में 25.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है.
यह भी पढ़े : CG Vyapam : सेट 2024 की परीक्षा में 5 सवाल सिर्फ अंग्रेजी में
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..