CG News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र आज से शुरू
CG News : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र आज 11:00 बजे से शुरू हो गया है जो की 26 जुलाई तक चलेगा इस सत्र में कुल मिलाकर पांच बैठके होगी, तो वहीं राज्य सरकार आज अनुपूरक बजट भी पेश करने वाली है, सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के सदस्यों ने बलौदा बाजार आगजनी प्रकरण, मामले में काम रोको प्रस्ताव लाकर विष्णु देव सरकार को घेर ने प्रयाश किया है,
कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई विधायक दल की इस बैठक में लगभग हर दिन अलग-अलग विषयों पर कम रोको प्रस्ताव लाने की रणनीति को तैयार किया गया है, और वहीं कांग्रेस कानून व्यवस्था, खाद बीज के संकट, रेट के अवैध खनन, आरंग में भी घटना, बस्तर में हुई मुठभेड़, जैसे कई मामलों पर सरकार को घेरने की तैयारी में लगे हुए है,
नाम बड़े और दर्शन छोटे, KFC और Pizza Hut को नोटिस,जानिए क्या है पूरा मामला?
54 से अधिक प्रस्ताव में ध्यानआकर्षण
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र में हंगामा होने की काफी संभावनाएं हैं, मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 965 तारांकित व अतारांकित सवाल साय सरकार से पूछे गए हैं, इसके अलावा 50 से अधिक प्रस्तावों पर ध्यानआकर्षण भी लगाए गए हैं,
अधिकतर सवाल ऑनलाइन माध्यम से
मानसून सत्र में सरकार महत्वपूर्ण संशोधन के लिए विखेयक प्रस्तुत कर सकती है, साथ ही कांग्रेस की ओर से कई मुद्दों पर साय सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई है, विधानसभा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार जितने भी सवाल मौजूदा सरकार से पूछे गए हैं,उनमे से 90 फ़ीसदी सवाल ऑनलाइन के माध्यम से पूछा गया है.
यह भी पढ़े : CG News : इंसानियत को शर्मसार करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..