Paris Olympics 2024 : BCCI देगा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को 8.5 करोड़
Paris Olympics 2024 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सराहनीय कदम उठाते हुए पेरिस ओलंपिक अभियान के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को 8.5 करोड़ रुपए देने का ऐलान कर दिया है.
बीसीसीआई सचिव जय साह ने X पर एक पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी साझा की उन्होंने पोस्ट में लिखा
“मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीटों का समर्थन करेगा.हम अभियान के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं. हमारे पूरे दल को हमारी शुभकामनाएं. भारत को गौरवान्वित करें! जय हिंद!”
बात दे पेरिस ओलंपिक शुभारंभ 26 जुलाई से होने वाला है, यह आयोजन 11 अगस्त तक चलने वाला है. ओलंपिक से पहले बीसीसीआई के इस सराहनीय कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.