CG News : खेलते खेलते दो बच्चे तालाब में गिरे हुई दोनों की मौत
CG News : छत्तीसगढ़ के जिला बालोद में मौजूद गांव गुंडरदेही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम डौकीडीह में शुक्रवार की शाम को तालाब में दो मासूम बच्चे खेलते खेलते गिर गए, और उनकी मौत हो गई, एक बच्चे का नाम मयंक साहू पिता गजेंद्र साहू उम्र 4 वर्ष की है और वही दूसरे मासूम का नाम लक्की साहू पिता नीलांबर साहु उम्र 4 वर्ष की है दोनों दोस्त हैं और अक्सर दोनों साथ में खेला करते थे, घटना के बाद से दोनों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है,
सानिया मिर्जा और शमी की शादी की अफवाहें; सच्चाई क्या है?
पुलिस ने बताया है की 19 जुलाई शाम को 7:30 बजे दोनों बच्चों के परिजनों को यह पता चला की दोनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे, मगर रात हो गई और वह अभी तक घर वापस नहीं अये है, और उसके बाद ही परिवार वालों ने बच्चों को ढूंढना शुरू कर दिया, और पूरे मोहल्ले में दोनों बच्चों की खोज भी की गई, परिजनों और गांव वाले बच्चों को खोजते-खोजते भाठापारा तालाब में जाकर देखा तो उनको मयंक साहू की चप्पल तालाब पास रखी हुई थी, ग्रामीणों को असंका हुई की कही दोनों बच्चे तालाब में तो नहीं डूब गए,
इसके बाद मछली वाले जाल की सहायता से देखा गया और सबसे पहले मयंक साहू का शव मिला जिसे बाहर निकल गया और उसके थोड़ी देर बाद ही लक्की साहू के शव को भी बाहर निकल गया, थाना प्रभारी मीना यादव के मार्गदर्शन में एसआई डोमनलाल साहू और लता तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव का मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुंडरदेही भेजा, पोस्टमार्टम के पश्चात दोनों बच्चों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़े : CG Politics : साय सरकार को घेरते हुए बघेल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..