CG Politics : साय सरकार को घेरते हुए बघेल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा
CG Politics : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा गया है, इस पत्र के जरिए उन्होंने राष्ट्रपति को डायरिया और मलेरिया से बैगा जनजातियों के सात लोगों की मौत होने की जानकारी साझा की है,
और साथ ही राष्ट्रपति को इसमें हस्तक्षेप करने की बात कही है, वही इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जांच की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, रिपोर्ट में पाया गया है कि तीन बैगा आदिवासियों की मौत उल्टी दस्त या डायरिया से नहीं हुई है,
पत्र में आगे लिखा गया की महोदय, बड़े आहत मन से मैं आपका ध्यान छत्तीसगढ़ की संरक्षित अनुसूचित जनजातियों बैगा की और आकर्षित करना चाहता हु, जिसे महामही राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है, जिन्हे राष्ट्रपति के द्वारा एक विशेष संरक्षण प्रदान किया गया है, छत्तीसगढ़ कि इस जनजाति की क्या दुर्दशा है इसमें आपका ध्यान खीचना चाहता हूं,
चिंता का विषय यह है की छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में जनजातियां मलेरिया और डायरिया जैसी बीमारियों की जकड़ में आ गई है, जिसके कारण 7 लोगों की मौत हो गई है, दुर्भाग्य की बात यह है कि प्रदेश सरकार द्वारा बैगा जनजातियों को इस बीमारी से बचाव और इलाज करने के बजाये इस मामले को दबाने और मौत को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है,
पुरी रत्न भंडार का खजाना; 12वीं शताब्दी के रत्नों की डिजिटल लिस्टिंग शुरू
सरकार को घेरते हुए लिखा की राज्य सरकार की अकर्मण्यता के कारण बैगा जोकि संरक्षित जनजातिया है उन पर अब गंभीर खतरा मंडरा रहा है मैं स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में 13 जुलाई को पहुंचा था, वहां पर मलेरिया के मच्छरों से बचने के लिए जनजातियों को मच्छरदानी भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई, लोग कुएं का दूषित पानी पी रहे हैं, और पूरे क्षेत्र में डायरियां फैला हुआ है,
वहा के लोगो से बात की तो पता चला कि वहां पर जो राशन सामग्री का वितरण होता है वह नहीं दिया जा रहा है, क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां का अभाव है और समुचित इलाज की व्यवस्था भी नहीं है.
यह भी पढ़े : Mahindra : 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है महिंद्रा की यह धमाकेदार भौकाली एसयूवी
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..