CG News : स्कूल पहुंचे कलेक्टर फॉर्मूला रटना नहीं बल्कि समझना है
CG News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास शुक्रवार को विश्रामपुर स्थित स्वामी आनंदम उत्कृष्ट अंग्रेजी मध्य स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, साथ ही कलेक्टर ने स्कूल का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा छात्र को गणित सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया गया, और कलेक्टर का बच्चों से कहना है की जो फार्मूले होते हैं उन्हें रटने की कोशिश ना करे बल्कि उन्हें समझाने का प्रयास किया जाए,
कार्यक्रम में कलेक्टर ने पौधारोपण कर कहा कि इन पौधों का नाम विद्यालय के मेरिट में आने वाले बच्चों के नाम पर रखा जाए, और उसके बाद कलेक्टर द्वारा पौधोंरोपण को समझते हुए उसकी देखभाल करने के लिए वहां के बच्चों को यह जिम्मा सौपा है कलेक्टर ने कहा इस वजह से न केवल पौधे की देखभाल होगी बल्कि बच्चे भी इससे प्रोत्साहित होंगे,
UPSC चेयरमैन मनोज सोनी के इस्तीफा देने के पीछे क्या है कारण? जानिए क्या है पूरी कहानी?
पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण करने के पश्चात कलेक्टर द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया गया और शिक्षा की व्यवस्था का मुआयेना भी किया गया, इस अवसर पर कलेक्टर व्यास ने विद्यालय के कक्षा दसवीं के बच्चों से मुलाकात की कलेक्टर द्वारा बच्चों को समझाया गया की स्कूली शिक्षा भविष्य का फाउंडेशन होता है, जिसमें कक्षा दसवीं काफी महत्वपूर्ण है, दसवीं के बाद ही आप विषय का चयन करते हैं और आगे की शिक्षा और कैरियर पर वह निर्भर करता है,
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..