CG Police : पुलिस हिरासत में आदतन अपराधी की मौत
CG Police : छत्तीसगढ़ के कोबरा जिले में पुलिस के द्वारा कई आपराधिक मामलों के अपराधी की तलाश की जा रही थी, जिस अपराधी का नाम सूरज था, और अब उसकी मौत हो गई है, सूरज का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा हुआ है, मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह तकरीबन 5:00 बजे सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया,
मौत किन कारणों से हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है, ना ही इस सिलसिले में कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है, वही सूत्रों का कहना है की दर्री पुलिस ने शुक्रवार की रात को उसे गिरफ्तार किया था,
घंटाघर में हुए मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा सूरज की तलाश की जा रही थी, चोरी मारपीट और भी 14 से अधिक मामले जिले के अलग-अलग थानों में सूरज के के खिलाफ दर्ज है, और अब आदतन अपराधी की मौत हो गई, पुलिस का सिर्फ इतना कहना है कि सूरज को पकड़ने के दौरान वह भाग रहा था उसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे दौड़ाया गया,
वहा से भागते हुए वह गिर पड़ा और वह घायल हो गया, दावा किया जा रहा है कि सूरज की तबीयत रात को बिगड़ने लगी जिसके बाद पुलिसकर्मी द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती करने के लिए जैसे ही निकला गया तो उसके कुछ क्षण बाद ही रास्ते में सूरज को हार्ट अटैक आने की वजह से उसकी मौत हो गई, मृतक के शरीर में चोट के निशान की नजर आ रहे हैं, तो क्या पुलिस हिरासत में फिर एक युवक की मौत हो गई यह सवाल लाजमी है,
कुछ सालों में पुलिस हिरासत में मौत की घटना बढ़ रही
इससे पहले हरदी बाजार निवासी शब्बीर योगी को तत्कालीन क्राइम एस्कॉर्ट की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया था, अपराध कबूल करने के लिए पुलिस हिरासत में उसकी जमकर पिटाई की गई, जीस वजह से उसकी मौत हो गई और उसे मृत हालत में ही पुलिस अस्पताल में छोड़ आई, इसके बाद न्यायिक जांच में एक दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ 304 का अपराध पंजीकृत किया गया, और सभी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..