Dibrugarh Train Accident : रेल मंत्री के जन्मदिन के दिन बड़ा रेल हादसा
Dibrugarh Train Accident : गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा से बड़ा रेल हादसा सामने आया है. जहां चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई. दरअसल मोतीगंज और झीलाही रेलवे स्टेशन के बीच दोपहर 2.37 मिनिट के आस पास ट्रेन के 10 से 12 डब्बे पटरी से अलग होगए. हादसा होते ही ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई सभी अपनी जान बचाने के लिए प्रयास करने लगे.
इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 20 लोग घायल अवस्था में है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बयान देते हुए कहा की रेलवे की मेडीकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरु कर दिया गया है, हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. घटना की वजह का पता अभी तक नही लग सका है उम्मीद है इसकी जानकारी जल्द ही सामने आएगी.
यह भी पढ़ें ~युद्ध में रूस की मदद करेगा बिहार का हाजीपुर जानिए कैसे?
बता दे आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जन्मदिन भी है, इसलिए घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार मंत्री जी के जन्मदिन पर बड़ा उपहार जैसे तंज कसे जा रहे हैं.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.