CG News : जिला ऑटो संघ अध्यक्ष चुनेगे 2000 मतदाता महिला प्रत्याशी भी
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला में जिला ऑटो संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गई है, रविवार को प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा, आपको बतादे हैं कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए पहली बार महिला उम्मीदवार भी मैदान में सामने आ सकती है, इसके कारण यह चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला वाला है, मतदान की दिनांक 21 जुलाई को त्रिवेणी भवन, व्यापार विहार, में निर्धारित की गई है, जहां सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन विजेता उम्मीदवार की घोषणा भी की जाएगी
पांच पदों के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करा है, नामांकन की प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए मोरेश जूलियन हेल, जिनका चुनाव चिन्ह तारा है, शकुंतला देवी पटेल जिनका चुनाव चिन्ह सीढ़ी है, अजय पनीकर जिनका चुनाव चिन्ह चश्मा है,
उपाध्यक्ष पद में जीवन बंजारे जिनका चुनाव चिन्ह ग्लास है, नारायण पत्रे जिनका चुनाव चिन्ह त्रिशूल है, अब्दुल रज्जाक जिनका चुनाव चिन्ह चक्र है, गोविंद राम साहू जिनका चुनाव चिन्ह नारियल है,
सचिव पद के लिए जराड हाल वेन ट्रेन जिनका चुनाव चिन्ह उगता सूरज है, अशोक यादव जिनका चुनाव चिन्ह गद्दा है, सहसचिव पद के लिए जितेंद्र खाण्डे जिनका चुनाव चिन्ह हॉकी बॉल है, रामकुमार बघेल जिनका चुनाव चिन्ह तराजू है,
कोसा अध्यक्ष पद के लिए ताम्रध्वज साहू जिनका चुनाव चिन्ह तीर कमान है, फिरोज खान जिनका चुनाव चिन्ह ताला चाबी है, राकेश वर्मा जिनका चुनाव चिन्ह हैंड पंप है, इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने के लिए 15 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 शाम 6:00 बजे तक की अनुमति प्राप्त हुई
मतदान के लिए निम्नलिखित दस्तावेज लाना अनिवार्य है जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, ऑटो का आरसी बुक, यदि ये कोई भी मतदाता नही लता तो तो वह मतदान नही कर पायेगे.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..