CG News : बच्चों के भविष्य के लिए दान दिया अपना घर खुद झोपड़ी में
CG News : छत्तीसगढ़ के मैनपुर में बच्चों की स्कूल लगा करती थी, स्कूल भवन इतना जर्जर था कि वह कभी भी गिर सकता था, जिसके कारण बच्चों को उस भवन से काफी खतरा था, उनकी तकलीफ इस औरत से देखि नहीं गई, और उसने अपने पीएम आवास के घर को स्कूल के लिए दे दिया,
महिला ने कहा बच्चों को सुविधा देकर मुझे लग रहा है कि मेरी सारी तकलीफ दूर हो गई, गाजियाबाद जिले के मैनपुर विकासखंड के मुंडागांव में 3 साल से स्कूल इसी पीएम आवास से संचालित हो रही, गांव के बच्चों के भविष्य के लिए गुनो बाई अपने पुत्र के साथ खुद एक पुरानी झोपड़ी में रह रही है, बच्चों के लिए गुना बाई का योगदान प्रशंसा के काबिल है,
गांव के सरपांच का कहना है कि चाचारापारा प्राथमिक स्कूल 1997 में बने जर्जर भवन से ही चल रही है इसके बाद 2006 में नए स्कूल भवन के लिए 4 लाख 18 हजार रुपए की मंजूरी मिली, भवन का जिम्मा पंचायत और हेड मास्टर को मिला था, लेकिन इसका बुनियादी निर्माण करा कर छोड़ दिया गया,
स्कूल की शिक्षिका कुंती जगत का कहना है कि यहां 2 शिक्षक और 22 बच्चे हैं, और पांच कक्षाएं लगती है, सभी को एक छोटे कमरे में बैठकर एक साथ पढ़ाया जाता है, पॉलिथीन की सहायता से वहीं पर एक रसोई बनाई गई है जहां बच्चों के लिए मिड-डे-मील बनाया जाता है
गाजियाबाद जिला शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार ने बताया- स्वयं के भवन के अभाव में स्कूली बच्चे एक औरत के पीएम आवास में पढ़ाई कर रहे हैं, इसकी जांच कराएगी की वास्तविक स्थिति क्या है, और अगर भवन विहीन है तो भवन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..