CG Fraud : वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लाखों का लगा चूना
CG Fraud : अगर आप भी यूट्यूब या गूगल पर सर्च करते हैं वर्क फ्रॉम होम और उसमें से कुछ कंपनियां बोलती हैं कि आप हमारे लिए परफेक्ट है आपसे कुछ पैसे बतौर फीस के रूप में जमा कराएगे और आपकी हर महीने निर्धारित सैलरी होगी,
तो ऐसा करने से पहले आप इसे पूरा जरूर पड़े, क्योंकि एक युवक यूट्यूब पर वर्क फ्रॉम होम सर्च करने के बाद मेडिकल रिप्रेजेंटिंग फ्रेंचाइजी खुलवाने का झांसा उसे दिया गया, और उससे 14,50,000 की ठगी को अंजाम दिया गया,
आपको बता दे कि आरोपित सुरेश कुमार सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, आरोपित यूट्यूब के माध्यम से एडवर्टाइजमेंट करके लोगों को अपने झासे में लाता था,
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव फ्रेंचाइजी खोलने का झांसा दिया
प्रार्थी का बायोडाटा लिया गया और उसे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव फ्रेंचाइजी खोले जाने का मैनेजमेंट करने के लिए कहा गया जिसमें रायपुर केंद्र के लिए वह तैयार हो गया, और एक मॉडल सेंटर खोलने के लिए ₹6 लाख देने के लिए कहा गया,
प्रार्थी के द्वारा फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए अलग-अलग तारीखो में किस्तों में उनके बताए गए बैंक खातो पर 14,50,000 तक भेज दिया, प्रार्थी को फ्रेंचाइजी देकर E-स्टांप में एग्रीमेंट कराया गया, प्रार्थी द्वारा 1 नवंबर 2023 को ऑरेंज हाइट्स मोवा में फ्रेंचाइजी सेंटर खोला गया,
इसमें एक एडमिशन नहीं करवाया गया और ना ही अन्य जगहों में सब सेंटर खोला गया, इस दौरान प्रार्थी की आरोपी से लगातार बात होती रहती थी, और केवल प्रार्थी को आश्वासन प्राप्त होता था, इसके बाद प्रार्थी को यह एहसास हुआ, कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट दस्तावेज के साथ पुलिस थाने में दर्ज करायी.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..



