CG News : मानसून आते ही तेजी से फैली मलेरिया दो बच्चों की मौत
CG News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आश्रम-छात्रावास और पोर्टा केबिन में मलेरिया पीड़ित बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, पिछले तीन दिनों में ही 200 से अधिक बच्चों में मलेरिया के सिम्टम्स मिल चुके हैं,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी आर पुजारी का कहना है की आश्रम के बच्चों के लिए 70 टीमे बनाई गई है, हर दिन औसतन 50 से 60 बच्चे मलेरिया से ग्रसित मिल रहे हैं,
जगन्नाथ मंदिर का खजाना: क्या है सच, क्या है अंधविश्वास? जानिए पूरी कहानी!
बता दे कि पिछले दो दिनों में दो बच्चों की मलेरिया के चलते मौत हो चुकी है, 100 से अधिक बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है,
ऐसा नहीं है कि केवल इस वर्ष ही आश्रम छात्रावास और पोर्टा केबिन में बड़ी संख्या में बच्चे मलेरिया से ग्रसित मिले हैं, बल्कि पिछले 2 सालों में मलेरिया से एक दर्जन स्कूली बच्चों की बहुत भी हो चुकी है, नए शिक्षाशास्त्र की शुरुआत में ही मलेरिया से पीड़ित होने के ज्यादा मामले सामने आते हैं, इसके कारण की जाँच के लिए शिक्षा विभाग अध्ययन में जुटा हुआ है, जिले के अंदर 696 गांव हैं इनमें 95 फ़ीसदी गांव जंगली क्षेत्र में बसते है,
नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में 34पोर्टा केबिन और 184 आश्रम छात्रावास बने हुए हैं इन सभी का संचालन आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायता से किया जा रहा है,
स्वास्थ्य मंत्री के दौरे से पहले रविवार को कलेक्टर अनुराग पांडे ने स्वास्थ्य, शिक्षा और आदिम जाति कल्याण एवं पंचायत विभाग की एक संयुक्त बैठक लेकर मलेरिया से पीड़ितों की बढ़ती संख्या पर विचार किया और उपचार की व्यवस्था की समीक्षा की, उनके द्वारा संभाग के सभी विभागों को मिलकर मलेरिया से जागरूकता अभियान चलाना चाहिए.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..