CG Weather : बिलासपुर में झमाझम बारिश लोगों को गर्मी से राहत
CG Weather : न्यायिक राजधानी बिलासपुर में पिछले दो दिनों से मौसम काफी अच्छा चल रहा है, शुक्रवार की शाम से ही झमाझम बारिश के बाद शनिवार की शाम बादल ने जमकर बरसाने का सिलसिला बरकरार रखा, दिन भर की गर्मी और उमस से लोगों को एक ठंडक भरी सौगात की तरह आई बारिश, शनिवार को शाम ढलते ही आसमान में काले घने बादल छाए हुए थे और कुछ देर के बाद ही बारिश ने दस्तक दी,
गर्मी और उमस से राहत
2 दिन की बारिश से भले ही तापमान में किसी भी तरह की गिरावट ना हुई हो, पर लोगों को गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली है, शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने बरसात का खूब आनंद उठाया, तो वही गली में बच्चों ने कागज के नाम धारदार पानी में दौड़ाये, बारिश का आनंद लेते हुए युवा भीगते नजर दिखी दिए बारिश के कारण चौक चौराहा में जमा हुआ भी देखने को मिला
दमोह:टीसी में हिन्दू छात्राओं को ईसाई बताया, धर्मांतरण का दबाव, इनकार पर बदली पहचान,बाल आयोग ने दखल!
कई जगह जल भराव हुआ
एक तरफ तो लोग बारिश का आनंद लेते हुए चाय पकौड़े खा रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में पानी घर के अंदर घुस गया, नालिय चोक हो गई, जिससे आम लोगों को असुविधा का भी सामना करना पड़ा, इससे यातायात भी प्रभावित हुआ, परन्तु बारिश ने लोगों के को तरोताजा कर दिया और लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी,
हरियाली भी देखने को मिली
बारिश के कारण बिलासपुर की हरियाली और भी अधिक सुन्धर दिखी देने लगी, मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश होने के की संभावना व्यक्त की है,कुल मिलाकर अगर कहे तो इस बारिश में भले ही तापमान में कोई गिरावट ना कि हो पर मौसम में ठंडक जरूर लाया है जिसके वजह से एक खुशनुमा माहौल शहर में बन गया है.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




