CG News : बदमाशों ने बंधक बनाकर पीटा वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिविल लाइन क्षेत्र में आदतन बदमाश दिलीप बंजारे ने कुछ लोगों को अपने होटल में बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी, और पिटाई का विडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, इंस्टाग्राम पर मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है और दूसरे तरफ सिविल लाइन पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, और साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कर रही है,
सिविल लाइन क्षेत्र के जरहाभाटा मिनी बस्ती के रहने वाले दिलीप बंजारे आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में ही कई केस दर्ज है, बदमाश ने कुछ दिन पहले अपने होटल में ही एक युवक को बंधक बना लिया और उसे जमकर पीटा, उसने चेन, लोहे के पाइप, और बेल्ट, से उसकी पिटाई की, और तो और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम आईडी में अपलोड कर दिया, जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ,
दमोह:टीसी में हिन्दू छात्राओं को ईसाई बताया, धर्मांतरण का दबाव, इनकार पर बदली पहचान,बाल आयोग ने दखल!
तुरंत सिविल लाइन पुलिस को इसकी जानकारी लगी और पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर उसे पकड़ लिया, युवक से घटना के संबंध में फिलहाल जानकारी ली जा रही है, वीडियो को इंस्टाग्राम आईडी से हटा दिया गया है, पुलिस उससे पीड़ित की जानकारी भी जुटा रही है,
संगीन मामले में पाई गई संलिप्तता
सिविल लाइन के CSP उमेश गुप्ता ने बताया की दिलीप बंजारे आदतन अपराधी किस्म का व्यक्ति है और इसी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसके आधार पर बदमाश के ठिकाने में दबिश की गई, और जांच के दौरान आरोपी को गंभीर मामले में संलिप्तत पाया गया और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




