CG News : दर्द में तड़पती गर्भवती को पुलिसकर्मी ने अस्पताल पहुंचाया
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस वाले का काफी दयाल रूप देखने को मिला, पुलिस का नाम जब भी जहन में आता है तो कई तरज की बात मन में आती है, ज्यादातर मामलो में गलत ही खेल आता है, लेकिन यह जो मामला है वह छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से सामने आया है, इसमें पुलिस की छवि को काफी अच्छा प्रदर्शित किया है धुर आदिवासी अंचल कापू के पहाड़ों के बीच बसे ग्राम पारेमेर घटरूपारा से सामने आया है,
बारिश के दिन में गाव में नही पहुचती चारपहिया
घर में प्रसव से तड़प रही महिला को पुलिस के जवान ने पगडंडियों से लेकर नले से होकर कांवर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद महिला का सकुशल सुरक्षित प्रसव हुआ, मिली जानकारी के मुताबिक थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ जंगल के बीच ग्राम परिमेय पारेमेर घुटरूपारा बसा हुआ है,
यहां बरसात में स्थिति ऐसी हो जाती है कि गांव के अंदर चार पहिया जाना लगभग नामुमकिन हो जाता है, ऐसी स्थिति में यदि कोई गंभीर रूप से बीमार होता है या कोई अनहोनी हो जाती है तो गांव से बाहर लाने में मरीज को या पीड़ित को काफी दिक्कत होती है, क्योंकि बरसात के समय इस गांव के भीतर ना तो कोई बड़ा वाहन और ना ही चार पहिया वाहन जा सकता है.
यह भी पढ़े : CG News : सामान डिलीवरी करने गए युवक पर पिटबुल का हमला
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..