CG News : सामान डिलीवरी करने गए युवक पर पिटबुल का हमला
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के अनुपम नगर में मस्जिद के सामने शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहाँ ऑटो रिक्शा चालक सलमान कुछ सामान को लेकर डिलीवरी करने डॉक्टर संध्या राव के घर के पास पहुंचा तो उन पर दो पिटबुल कुत्तों ने अटैक कर दिया,
एक कुत्ते ने घुटने के पास बुरी तरह काटा तो वही दूसरे कुत्ते ने घुटने के पास दंत गाडकर उन्हें अपनी तरफ नोच लिया, दूसरे पर से कुत्तों के जबड़े को छुड़ा रहे थे सलमान, कुत्ते के काटने की वजह से युवक के पैर में बड़ा घाव हो गया है और वह दर्द से चिल्लाते हुए भागा और सामने खड़ी कर के बोनट पर चढ़ गया,
दमोह:टीसी में हिन्दू छात्राओं को ईसाई बताया, धर्मांतरण का दबाव, इनकार पर बदली पहचान,बाल आयोग ने दखल!
डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज
आसपास के लोगों की सहायता से उस युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज हुआ, युवक ने इलाज के बाद खम्हारडीह थाने में इस पूरी घटना कि शिकायत दर्ज कराई, जिस पर थाने में खुखार कुत्तों के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर और पिटबुल कुत्ते के मालिक डॉक्टर अक्षय राव के खिलाफ केस दर्ज किया है आसपास के लोगों ने बताया यह कोई पहली बार नहीं है, डॉक्टर के घर में तीन कुत्ते हैं जो काफी खूंखार है इनमें से दो पिटबुल है और एक दूसरे ब्रिड का कुत्ता है,
नगर निगम कार्रवाई करेगा
नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने कहा की अनुपम नगर में पिटबुल कुत्ते के काटने का मामला संज्ञान में आया है इसके लिए संबंधित अधिकारियों को मैंने निर्देश दे दिए है, यह बहुत गलत है कि कोई व्यक्ति अपने काम से कहीं जा रहा हो तो उसे पालतू कुत्ते काटे, निगम इसमें कड़ी कार्रवाई करेगा.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..