CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में आज अच्छी बारिश होने के आसार
CG Weather Alert : मानसून ब्रेक की स्थिति बनने के होने के कारन कुछ दिनों से बारिश का सिस्टम बनने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं हो सकी, वही अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों की भी दिक्कते बढ़ रही है, प्रदेश में उम्मीद के अनुसार बारिश नही हुई तो खेती-किसानी में भी बिछड़ने सकते है,
मौसम विभाग की मने तो शनिवार को मानसून ब्रेक की स्थिति सुधर सकती है और प्रदेश के कुछ क्षेत्र में अच्छी बारिश के आसार देखने को मिलेंगे, भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से सरगुजा संभाग वह उससे लगे हुए जिले में होने की संभावना बताई जा रही है,
शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग जगह पर बादल छाए रहे इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई थी, प्रदेश भर में शुक्रवार को राजनांदगांव सबसे गर्म रहा यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और वही रायपुर का अधिकतम तापमान 31.02 डिग्री तक दर्ज किया गया, जो सामान्य डिग्री से थोड़ा सा ज्यादा है,
मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्र के अनुसार मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, गोरखपुर, चंडीगढ़, और उसके बाद पूर्व की ओर नागालैंड तक है, साथ ही एक ऊपरी हवा का चकरी चक्रवर्ती परिसंचरण पूर्वी बिहार और उसके आसपास 5 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है, जिस कारण से शनिवार को प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में हल्की वर्षा हो सकती है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़े : CG News : पटरी पर लेटे युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन हुई मौत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..