CG Fraud : अधिकारी की फर्जी ID का इस्तेमाल कर, करोड़ों का हुआ लेनदेन
CG Fraud : छत्तीसगढ़ के रायपुर में समाज कल्याण विभाग में पदस्थ अधिकारी मनीष पाठक के नाम पर उनकी जानकारी के बगैर दो ऑनलाइन कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का लें दें किया गया, जब अधिकारी को आयकर विभाग से नोटिस जारी किया गया उसके बाद पता चला कि उसके नाम से फर्जी तरीके से ऑनलाइन कंपनी बनाकर करोड़ का लेनदेन किया गया है,
इसके बाद मनीष पाठक द्वारा आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई,पुलिस ने बताया कि एम्स के पास रहने वाले मनीष पाठक द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है,
उनके मुताबिक अफसर के आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग करके उनकी जानकारी के बगैर ‘पाठक इंटरप्राइजेस’ और ‘आयशा इंटरप्राइजेस’ नाम की कंपनी तैयार की गई थी, उक्त कंपनी से 2 करोड रुपए से ज्यादा लेनदेन भी किया गया, आशंका है कि आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसी आईडी किसी फर्जी तरीके के जरिए ऑनलाइन तरीके से ही प्राप्त की गई थी,
भारत में 50 फीसदी Lung Cancer के मामलों में नॉन-स्मोकर्स शामिल, जानें क्या है अपने देश का हाल ?
राजधानी सहित प्रदेश के कई शहरों के लोगों के आधार कार्ड पैन कार्ड और अन्य निजी दस्तावेज हैक करके जालसाज तरीके से जीएसटी नंबर निकलवा कर फेक कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की जाती है,,
हैकर्स लोगों के पेन और आधार कार्ड की कॉपी निकाल कर एक डिजिटल सिग्नेचर तक करते हैं उसके बाद उसके माध्यम से जीएसटी नंबर कंपनी निकलवाते है फिर कंपनी खोलकर जीएसटी की चोरी करते हैं ठगी के शिकार को अपने साथ हो रहे ठगी की जानकारी जब मिलती है जब जीएसटी से नोटिस पहुंचता है
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..