CG News: पुलिस वालों को बर्तन साफ और जूता पॉलिश करने की सजा
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सिख समाज के ड्राइवर की पगड़ी गिरने और मारपीट करने के मामले में पुलिसकर्मियों ने सिख समाज से माफी मांगी थी, इसके बाद सिख समाज ने चारों सिपाहियों को 7 दिन तक गुरुद्वारे में सेवा करने का दंड दिया है, 8 जून को सिख समाज के ड्राइवर बहादुर सिंह से चार पुलिसकर्मियों ने बाल खींचकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था,
घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिसमें यह सारा कृत रिकॉर्ड हो गए, इस घटना के बाद सिख समाज ने इसकी निदा की थी, गृहमंत्री और एसएसपी के पास भी शिकायत की गई थी, शिकायत के बाद एसएसपी ने सिपाही चंद्रभान सिंह भदोरिया, रविंद्र सिंह राजपूत. सुरेंद्र सिंह और दानेश्वर साहू को सस्पेंड कर दिया,
माथा टेक्कर स्विकारी गलती
सिख समाज की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की गयी थी जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह कुमार ने दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था, पर इस कार्यवाही से सिख समाज संतुष्ट नहीं हुए थे, युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने तेलीबांधा स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहब के सामने माथा टेककर अपनी गलतियां कुबूल की थी और सिख समाज से अपनी गलती की क्षमा मांगी,
इधर स्टेशन रोड गुरुद्वारे के अध्यक्ष सुखेंद्र सिंह छाबड़ा ने सिपाहियों के इन कृत को गंभीर बताते हुए कहा कि इन्हें पूरी तरह के से माफ नहीं किया जाएगा, समाज इन्हें दोबारा सिख का धार्मिक अपमान करने की चेतावनी देते हुए 7 दिनों तक गुरुद्वारे के अंदर बर्तन साफ करने और गुरुद्वारे में आने जाने वालों के जूते की सेवा करने की सजा तय तय करता है.
यह भी पढ़े – MBBS SEATS: छत्तीसगढ़ में मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी 200 नई सीटें