MBBS SEATS: छत्तीसगढ़ में मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी 200 नई सीटें
MBBS SEATS: छत्तीसगढ़ को एमबीबीएस की 200 नई सीटें मिली है इन सीटों पर इसी सत्र से एडमिशन की शुरुआत होगी, वर्तमान में एमबीबीएस की छत्तीसगढ़ में कुल 1910 सीटे थी जो अब बढ़कर 2110 हो गई है कॉलेज की संख्या में भी इजाफा हुआ है पहले छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस के कॉलेज 13 थे जिनकी संख्या बढ़कर अब 15 हो गई है, सीटो के बढ़ने से मेडिकल छात्रों को काफी फायदा होने वाला है, विशेषज्ञों का कहना है छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 200 सीटे बढ़ने से कट ऑफ अंक में 5 अंक तक का गिरावट देखने को मिलेगा
‘नेशनल मेडिकल कमीशन’ के द्वारा छत्तीसगढ़ के दो निजी कॉलेज को नए सत्र के लिए मान्यता प्राप्त हुई है इसमें एक निजी कॉलेज को 150 सीटें तो वहीं दूसरे निजी कॉलेज को 50 सीटों की मान्यता प्राप्त हुई है, हाल ही में नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा इन दोनों निजी कॉलेजों का निरीक्षण किया था तभी से यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि प्रदेश को एमबीबीएस की 200 सीटें मिलने की संभावना है और आज नेशनल मेडिकल कमीश्न ने दोनों ही निजी संस्थाओं को मान्यता देदी है, वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या 1460 है वह इसके अलावा तीन निजी कॉलेजों में 450 सीटें हैं और अब दो और नए निजी संस्थान के बाद प्रदेश में एमबीबीएस की सीटों की संख्या 2110 हो जाएगी
सबसे सस्ती MBBS की पढ़ाई छत्तीसगढ़ में
कॉलेजों का दावा है कि देश में MBBS की सबसे कम पैस पढ़ाई अगर कहीं होती है तो वह छत्तीसगढ़ है, जहां 1 साल की ट्यूशन फीस 7-8 लाख रुपए है, 3 साल में रिवाइज करने का नियम भी है अभी फीस विनियामक कमेटी द्वारा रिवाइस नहीं की गई है, दूसरी ओर सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस 40 हजार रुपए वही एम्स की फीस की बात करें तो 1280 रुपए सालाना लगता है
डीएमआई डॉक्टर यूएस पैकर ने कहा कि सीटो के बढ़ने से नीट के छात्रों को फायदा होगा क्योंकि इससे कट ऑफ मास्क में गिरावट आएगी यही नहीं स्थानीय छात्रों को भी मेडिकल कोर्स करने का मौका मिलेगा,
यह भी पढ़े – स्कूल मरम्मत के लिए 2000 करोड़ रुपए दिए थे होगी जांच