CG News: पिता को बचाने पहले बेटी फिर दो भांजे कूदे चारों की मौत
CG News: छत्तीसगढ़ के कोबरा जिले में कटघोरा में पिता और बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई है यह सभी आपस में रिश्तेदार थे, घटना से पूरे परिवार के लोगों में मातम पसर गया है, घटना नगर पालिक परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 11 डिपरापारा की बताई जा रही है यहां रहने वाला जहरू पटेल जिसकी उम्र 60 वर्ष थी वह अपनी 16 साल की बेटी सकीना पटेल के साथ डिप्रापरा स्कूल के पास स्थित बाड़ी में काम कर रहा था दोपहर लगभग 1:00 बजे थे वह बाड़ी के दूसरे छोर पर मौजूद कुए के पास पहुंचा तो उसने देखा कि कुआं में एक मरा हुआ मेडक है
कुएं में लगे रोड की सहायता से वह सफाई करने कुएं में उतरा इससे पहले कि वह मरे हुए मेंढक को कुएं से बाहर निकल पाता की खुद ही पानी में गिर गया तब उसकी आवाज सुनकर उसकी बेटी वह पहुची और रुद की सहायता से नीचे उतरी और मूर्छित होकर कुएं के पानी में गिर गई, जब बेटी ने जोर-जोर से चिल्लाया तो आसपास की बाड़ी में काम कर रहे शिवचरण पटेल और मनबोध पटेल पहुंचे तो कुएं में दोनों को देखकर शिवचरण और मनबोध कुएं में लगी रोड को पकड़ नीचे उतरे,
दोनों युवकों द्वारा पिता और बेटी को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हें निकलते निकलते दोनों युवक को चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर कुएं के पानी में गिर गए, इस दौरान दोनों युवक के साथ एक और युवक भी कुएं की रोड की सहायता से नीचे उतरा मगर जैसे ही वह पानी के नजदीक पहुंचा तो उसे गंध आने लगी और वह तुरंत बाहर निकल गया उसने घटना की जानकारी क्षेत्र के पार्सद आत्मानंद पटेल को दी
मौके पर पहुचे विधायक
सुचना पर स्थानीय विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, कलेक्टर अजीत बंसल, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सहित बड़ी संख्या में लोग तालाब के पास पहुंचे तब तक चारों की मौत हो चुकी थी मृतक शिवचरण जहरू का भांजा था जबकि मनबोध पटेल पड़ोसी था कुए से चारों शवो को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया एनडीआरएफ की कोशिश के बाद चारों शवो को रस्सी के सहारे बाहर निकाला और शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया,