Durg News: बंद कमरे में चल रहा था जुआ अचानक पहुंची पुलिस
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में खुर्सीपार श्रीराम चौक पर स्थित एक मोबाइल की दुकान के ऊपर दबिस दी गयी, इस दुकान के ऊपर वाले कमरे में जुआ का अड्डा बना हुआ था, कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया इन आरोपियों के पास 58 हजार 820 रूपए कैस मिले और उनके पास से ताश पत्ती भी जप्त की गई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत करवाई की,
खुर्सीपार थाना प्रभारी वंदिता पनिकर ने जानकारी दी कि शुक्रवार की रात को मुखबारी से हमें जानकारी मिली की खुर्सीपार के श्री राम चौक स्थित एक दुकान के ऊपर काजुआ खेलने वालो का जमावड़ा लगता है और काफी लोग जुआ खेलते हैं, इस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर छापेमार करवाई की, पुलिस ने मौके से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,
इन जुआरियो को पकड़ा गया है
गिरफ्तार हुए जुआरियो में सुमित उम्र 14 वर्ष निवासी जोन 2 बालाजी नगर खुर्सीपार अनिल आदीलय उम्र 40 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड के पास पावर हाउस, आनंद राव उम्र 26 वर्ष निवासी एचसीएल कॉलोनी खुर्सीपार सूरज महतो उम्र 27 वर्ष निवासी एचसीएल कॉलोनी खुर्सीपार शेखर सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी पावर हाउस शीतला मंदिर के पास, गौतम उम्र 25 वर्ष निवासी जोंन 2 खुर्सीपार, विशाल कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी पावर हाउस सपना टॉकीज के पीछे, शेख सोनू उम्र 28 वर्ष निवासी शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार, बोलबम महतो उम्र 26 वर्ष निवासी एचसीएल कॉलोनी खुर्सीपार, पंकज दास निवासी जोन 2 गौतम नगर खुर्सीपार उम्र 28 वर्ष शामिल थे सभी आरोपियों को थाने लाया गया और उनके खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है,
यह भी पढ़े – CG News: भिलाई स्टील प्लांट में हुआ बड़ा हादसा बाल बाल बचे कर्मचारी