CG Weather: बिलासपुर और सरगुजा में 3 दिन भारी बारिश होगी
CG Weather: छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अगले तीन दिन काफी तेजी से बारिश होने के आसार है मौसम विभाग ने आज सरगुजा जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, भरतपुर, चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरावीही, राजगढ़, और कोबरा जिले के लिए हेवी रेन अलर्ट बताया है,
वहीं अगले आने वाले दिनों में रायपुर, दुर्ग, बस्तर, संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है, प्रदेश के तीन जिले बालोद बाजार, बीजापुर, और सुकमा में अवसत से अधिक बारिश रिकार्ड की गई, 14 जिले में सामान्य बारिश और बाकी जिलों में औसत से कम बारिश हुई है, सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोबरा में 114 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, वहीं बिलासपुर में 80.4 बलरामपुर में 70, बस्तर में 67.6. मुंगेली में 68.5, सुकमा में 48.2 और पेंड्रा में 40.8 मिलीमीटर, बारिश रिकार्ड की गई है,
मौसम विभाग का यह कहना है कि प्रदेश में आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है, सोमवार को प्रदेश में 32.3 अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ
जुलाई में इस साल रायपुर में औसत से 6% ज्यादा बारिश हो सकती है इस दौरान 15 रेनी डे रहेंगे, इसका अर्थ है की आने वाले 15 दिन बारिश होगी, रायपुर में जुलाई के महीने में औसत 392 मिलीमीटर वर्षा होती है इस साल 400 मिलीमीटर होने के आसार नजर आ रहे हैं, मौसम विभाग को पूरे मध्य भारत में अच्छी बारिश का अनुमान है इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा