CG Police: महिला पुलिसकर्मी की डांट से किसान को आया हार्ट अटैक !
CG Police: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक किसान की हार्ट अटैक से मौत होने की खबर सामने आई है, यह आम हार्ट अटैक नहीं है इसमें परिजनों का आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी द्वारा किसान को हड़काया गया, जिससे वह वहीं पर गिर गया और उसकी मौत हो गई, पुलिसकर्मी जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले की जांच करने वहां गई हुई थी, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसियों का यह कहना है कि नए कानून का रौब दिखाने से किसन की मौत हो गई है
दरअसल सरगुजा जिले में गांधीनगर क्षेत्र ग्राम में सुखरी में चाचा और उसके भतीजे में जमीन को लेकर विवाद हो गया, जिसमें चाचा रामसुंदर राजवाड़े के खिलाफ, भगवती राजवाड़े ने 29 जून को केस दर्ज कराया था आरोप है कि चाचा और उनके परिवार भगवती के ऊपर दबाव बना रहे हैं और जमीन हड़पना चाहते हैं
जांच के सिलसिले में पुलिस टीम आई थी
पुलिस द्वारा मामले की जांच करने गांधीनगर की प्रधान आरक्षक वीना रानी सोमवार को करीब 2:00 बजे अपने पुलिसकर्मी टीम के साथ वहां पहुंची थी और उनके साथ भगवती राजवाड़े भी थे और वहा परिवार के 15-20 लोग इकट्ठा हुए थे
डांटने से बेसुध होकर जमीन पर गिरा किसान
परिजनों का रूप है कि वीना रानी ने रामसुंदर रजवाड़ों को तेज से डांट लगाई जिस वजह से वह किसान वहीं पर बेसुध होकर गिर गया, जमीन में गिरने के बाद किसान के हाथ पैर में कोई हलचल नहीं थी जिसके बाद वीना रानी ने सहायता बुलाई और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने उस किसान को अमृत घोषित कर दिया इसके बाद से ही परिजनों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है कि वीना रानी ने सिर्फ डाटा नहीं बल्कि धमकाया भी था जिसमें रामसुंदर सदमे में चला गया और उसे मौके पर ही हार्ट अटैक आ गया
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा
राकेश गुप्ता का कहना है कि किस रामसुंदर साला विकास समिति के अध्यक्ष थे उन्हें महिला पुलिसकर्मी ने आवेश में आकर डांट फटकार लगाई जिसे वह सह नहीं पाए, राकेश गुप्ता का यह भी कहना है कि नए कानून का यह साइड इफेक्ट है ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस जो चाहेगी वह करेगी, ऐसा भय लोगों के मन में बन गया है जो सही नहीं है