दुर्ग न्यूज़: ऑनलाइन सट्टा मामले में पुलिस को मिली कामयाबी 10 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग न्यूज़: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, ऑनलाइन सत्ता खिलाने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन आरोपियों द्वारा रेड्डी अन्ना और लोटस का पैनल नाम से सट्टा चलाया जाता था, ओम सिंह द्वारा बिहार के युवकों की सहायता से ऑनलाइन सत्ता अप रेड्डी अन्ना, लोटस 33 और लेजर 21 का संचालन करता था, जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई इसके बाद पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले लोगों के ठिकानों पर दबिस दी और 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सट्टे का मुख्य आरोपी भिलाई का रहने वाला है जो कि अभी फरार बताया जा रहा है सटोरियों के अड्डे से पुलिस 7 लैपटॉप 23 मोबाइल और लाखों के सट्टा का लेनदेन, जिओ फाइबर,और बड़ी मात्रा में पासबुक एटीएम सहित सट्टे से जुड़े कई दस्तावेज जप्त किए
पुलिस ने बताया की ऑनलाइन सत्ता संचालन का मुख्य आरोपी, ओम सिंह बिहार के आरा में, एक किराए के मकान में रहता था और उसके साथ वहां पर 10 और लड़के रहते थे यह सभी मिलकर ऑनलाइन सत्ता संचालित किया करते थे इसके बाद पुलिस द्वारा एक टीम तैयार की गई और वह टीम बिहार के लिए रवाना की गई टीम के द्वारा किराए के मकान में दबिश देकर ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करते हुए, मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है
यह भी पढ़े – CG News: दादा की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास