PAK : पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा की गई स्थापित
PAK : पाकिस्तान के करतारपुर इलाके में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई है.
इस प्रतिमा के अनावरण में भारतीय सिख समाज भी शामिल हुआ.
26 जून बुधवार को सिख समाज के महान शासको में से एक महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम था. प्रतिमा अनावरण कैसे कार्यक्रम में 450 से ज्यादा भारतीय सिख समाज के लोग उपस्थितरहे.
बता दे उनकी प्रतिमा को पहले कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था.
पंजाब के पहले सिख मंत्री और पाकिस्तान के सिख गुरुद्वारा समिती के अध्यक्ष रमेश सिंह अरोड़ा ने कार्यक्रम के दौरान प्रतिमा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा ”हमने आज स्थानीय और भारतीय सिखों की मौजूदगी में गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर साहिब में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा स्थापित की है.”




