CG News: आईईडी ब्लास्ट में हुए शहीदों को दी गई अंतिम विदाई
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में जवानों के द्वारा राशन की सामग्री ले जायी जा रही थी सामग्री बहन को नक्सलियो द्वारा उड़ा दिया गया इस ब्लास्ट में एक जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए जिन्हें सोमवार को अंतिम विदाई दी गई,
सुकमा जिले में नक्सलियों के द्वारा आईडीबी ब्लास्ट लगाया गया था जिससे वहां से गुजर रहे कोबरा बटालियन के वाहन मे ब्लास्ट हो गया, इससे दो जवान शहीद हो गए, इस वाहन में सेना के राशन की सामग्री रखी हुई थी, जिसे दो आरक्षकों की मौजूदगी में टेकलगुड़ा कैंप लाया जा रहा था, पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया जिससे वहां पर उपस्थित दोनों गार्ड मौके पर हि शहीद हो गए,
देवरात्रि जवानों के शवों को मेकाज लाया गया, वही पोस्टमार्टम होने के बाद ‘गॉड ऑफ़ वॉर’ ऑनर दिया गया मिली जानकारी के अनुसार 23 जून की सुबह जगदलपुर के कानपुर से राशन की सामग्री 201 कोबरा बटालियन के द्वारा टेकलगुड़ा कैंप ले जाया जा रहा था एक जवान शैलेंद्र उर्म 29 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश और दूसरा जवान का नाम विष्णु था यह केरल का निवासी था
दोनों ही जवान वहां से राशन की सामग्री लेकर जा रहे थे जहा पहले से नक्सलियों ने घात लगाया हुआ था जैसे ही मौके पर वहन पहुंचा तो नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर दिया गया इस घटना में दोनों आरक्षक मौके पर ही शहीद हो गए, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची इसके बाद दोनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन वह मौके पर ही शहीद हो चुके थे
इस दौरान मेकाज मे आल्हा अधिकारी रात भर उपस्थित रहे, इसके बाद ही रविवार की रात को जवानों के शवो को ताबूत में रखकर कानपुर स्थित कैंप लाया गया, वहीं सोमवार सुबह आल्हा अधिकारियों ने दोनों जवानों को “गॉड ऑफ वार” ऑनर दिया इसके बाद उन्हें अपने घर के लिए रवाना कर दिया