Lok Sabha Session: गाड़ी, टोल, बंगला, यात्रा सब फ्री, ऐसी होती है सांसद की लाइफ
Lok Sabha Session: आज से 18वीं लोकसभा के पहला सत्र का आगाज होगा, पहले दो दिनों में चुने गये सांसद शपथ लेगे इसके बाद से ही अधिकारिक तौर पर वह सांसद कहलायेगे, शपथ के बाद ही जनप्रतिनिधियों को एक सांसद की सारी सुविधाए मिलेगी
आज और कल संसद में शपथ की ही प्रक्रिया चलेगी , शपथ के बाद ही सभी जनप्रतिनिधियों को संसद में अधिकारिक तौर पर संसद का सदस्या माना जायेगा, और सांसदों को मिलने वाली सारी सुविधाए मिलेगी, इस बार काफी सरे सांसद पहली बार शपथ लेगे, यह सब होने के बाद अब सभी सांसद आम से खास हो जायेगे,
पहली बार लेंगे शपथ
18वीं लोकसभा में संसद के भीतर में 52% नए सांसद दाखिल होंगे जोकि पहली बार सांसद के रुप में निर्वाचित हुए है इन सांसदों की कुल संख्या 280 है, उत्तरप्रदेश यही से तय होता है की दिल्ही में किसकी सरकार बनेगी, और यंही से ही इस बार 45 नए सांसदों को जनता ने चुनके संसद में भेजा है, इसके बाद महाराष्ट्र से 33 सांसदों को पहली बार जीत के बाद भेजा गया है
यह सारी सुविधाए मिलेगी
पहली बार चुने गये सांसदों को आज से ये सारी सुविधाए मिलने लगेगी जो की एक सांसद को मिलती है सांसद चुनने के बाद सभी सदस्यों को सैलरी के साथ मे कई सरे भत्ते मिलते है यात्रा, चिकित्सा, आवास, टेलीफ़ोन, पेंसन, आदि सुविधाए मिलती है ,11 मई 2022 को सांसदों की सैलरी में कुछ बदलाव किय गया है उसके अनुसार, प्रत्येक संसद को एक लाख रुपए की सैलरी दी जाती है इसके आलवा 2000 रुपए घर में meeting अलाउंस के रुप में हर दिन मिलते है
संसद सत्र के दौरान आने जाने की यात्रा, मीटिंग आदि अटेंड करने के लिए प्रत्येक यात्रा की सुविधा मिलती है इसके लिए सभी सांसद को ट्रेवल का पैसा मिलता है, ट्रेवल को लेकर कई सारी शर्ते भी है जिसके हिसाब से ही सांसद को छूट प्राप्त होती है
आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार सभी सांसदों को 20000 रुपए भत्ता के रुप में 4000 रुपए लेखन सामग्री के लिए मिलते है, स्टाफ के लिए भी पैसे दिए जाते है और कार्यालय के खर्च के लिए भी पैसे दिए जाते है प्रत्येक सांसद को दो फ़ास्टैग मिलते है एक दिल्ली और एक उनके एयेरिये की गाड़ी के लिए ये फ़ास्टैग मिलते है इससे वह फ्री में कोई टोल को क्रोस कर सकते है,