Latest Update : सरकारी बाबू यदि लेट आए तो हाफ डे माना जाएगा, सरकारी कर्मचारियों का नया नियम
Latest Update : सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है की जो कर्मचारी आदतन देर से आते हैं और समय से पहले ही दफ्तर से चले जाते हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए.
सरकारी दफ्तर के बाबू लगातार समय से काफी देर बाद दफ्तर पहुंचते हैं और समय से पहले ही दफ्तर से चले जाते हैंअब यह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा केंद्र सरकार द्वारा सरकारी बाबुओं पर शिकंजा कस दिया है सरकार द्वारा यह भी साफ कर दिया गया है
की सरकारी बाबु अधितम 15 मिनट से ज्यादा देरी से नह आ सकते है यदि इससे इससे अधिक लेट आते है तो हाफ डे माना जायेगा, दफ्तर में आते ही बाबुओ को फिंगरप्रिंट उपथिति दर्ज करनी होगी
सरकार ने यह भी साफ कर दिया है की ज्यादातर लेते आने वाल्व बाबुओ को इससे गंभीरता से लेना चाहिए
बियोमेट्रीक उपस्थिति सिस्टम
सरकारी दफ्तर के बबोऊ को केवल समय से आना जी नही है बल्कि आते ही मशीन में ऊँगली भी लगनी होगी और अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी चाहे जूनियर हो या सीनियर सभी को बायोमेट्रिक उपस्थिति लगनी होगी दरासल 4 साल पहले कोरोना महामारी के बाद से ही कर्मचारी बायोमेट्रिक में उपस्थिति दर्ज नही करा सकती है
दफ्तर लेट आने पर हाफ डे माना जायेगा
कार्मिक मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर यह सुचना दी गयी है की यदि कोई भी बाबु सुबह 9.15 के बाद दफ्तर में आता है तो उससे हक्फ़ डे मान लिया जायेगा अब सभी बाबु अपने दफ्तर में आने जाने के समय को दयांन में रखेगे