NET Paper Leak: EXAM के दूसरे दिन पेपर रद्द, कुछ सुराग जिस वजह से पेपर लीक की भनक लगी
NET Paper Leak: 18 जून को यूजीसी नेट की परीक्षा हुई और उसके ठीक दूसरे दिन ही परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय द्वारा रद्द कर दिया गया, सूत्रों की जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय को पेपर लीक होने के मामले में इनपुट प्राप्त हुआ था, जिसके बाद से ही दोनों मंत्रालय द्वारा इस विषय की जांच शुरू कर दी गई थी मंत्रालयो द्वारा जाँच में सामने आया कि शिक्षण संस्थान द्वारा यूजीसी नेट के क्वेश्चन पेपर और पेपर के उत्तर के बारे में बातचीत चल रही थी इसको देखने के बाद ही मंत्रालयो द्वारा यह फैसला लिया गया की 18 तारीख को जो यूजीसी नेट की परीक्षा हुई थी उसे रद्द किया जाए और 19 जून को रात में इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की (NCTAU) के द्वारा इस परीक्षा के सिलसिले में इनपुट प्राप्त हुआ था इस इनपुट में संकेत था कि मंगलवार को आयोजित हुई नेट की परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी
इसके तुरंत बाद ही शिक्षा और गृह मंत्रालय हरकत में आया और संबंधित एजेंटीयों ने अपना काम शुरू कर दिया जांच में यह सामने आया कि शिक्षण संस्थानो द्वारा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 18 तारीख को हुई यूजीसी नेट परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और सॉल्व पेपर के बारे में बातचीत चल रही है
जैसे ही यह जानकारी प्राप्त हुई तो इस जानकारी को गृह मंत्रालय द्वारा शिक्षा मंत्रालय को साझा किया गया, और उसके बाद सारे पहलूओ को मद्देनज़र रखने के बाद, शिक्षा मंत्रालय द्वारा बुधवार की रात को परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया, पूरे प्रकरण में शिक्षण संस्थान, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, और इंक्रिप्टेड सोशल नेटवर्किंग ग्रुप, प्राथमिक तौर पर इस पूरे मामले में संदेह के घेरे में है