Lok Sabha Election Result : मतगणना से पहले जीतू पटवारी का कार्यकर्ताओं के नाम बड़ा संदेश
Lok Sabha Election Result : 4 जून यानि कल लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है, ऐसे में माहौल गरमाया हुआ है। एक्जिट पोलो के नतीजों के अनुसार मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी आगे दिखती नज़र आ रही है। एक्जिट पोलों की माने तो प्रदेश में इस बार कांग्रेस अपने उन गढ़ों में भी पीछे है जहाँ उसका हमेशा से दबदबा रहा है। ऐसे में कार्यकर्ताओ और प्रदेश कांग्रेस परिवार के मनोबल को जिंदा रखने के लिए है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया में पोस्ट साझा किया है जिसमे उन्होंने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को परिवार बताते हुए लिखा “हम सभी ने पूरी निष्ठा समर्पण और परिश्रम से लोकसभा चुनाव में निर्णायक संघर्ष किया है.इसी का परिणाम है की कांग्रेस/इंडिया परिवार का निर्णायक बढ़त की ओर कदम बढ़ चुका है.अब प्रजातांत्रिक प्रक्रिया के महत्वपूर्ण चरण मतगणना के दौरान भी अत्यधिक सतर्कता से जिम्मेदारी का निर्वाह करना है.ताकि अपेक्षित सफलता सुनिश्चित की जा सके. मतगणना की प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील और संरचित होती है. इसका प्रत्येक चरण विधिवत और सही तरीके से पूरा किया जाए, यह भी हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है”।
बता दे की एग्जिट पोलों के नतीजों को इंडिया गठबंधन के नेता गलत बता रहें है और साथ ही अपनी जीत का भी दावा कर रहे हैं आखिर किसके दावों में सच्चाई है और किसके दावों में झूठ ? यह तो कल पता लग ही जायेगा। परन्तु उससे पहले जीतू पटवारी का यह सन्देश चर्चा का विषय बना हुआ है।