New Rules From June 1 : देश में 1 जून से लागू हुए ये नए नियम
New Rules From June 1 : चुनाव मतगणना से तीन दिन पहले यानि 1 जून 2024 से पूरे देश भर मे 4 नए बदलाव लागू होने जा रहे है,जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। यह बदलाव LPG सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड ,ड्राइविंग लायसेंस तक के नियमो और दामों को प्रभावित करेंगे,आइये जानते है कौन से है वह चार बदलाव;
1. LPG सिलेंडर के दाम घटे :
आयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को अपने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है , इसी कड़ी में आज 1 जून से कीमतों में हुए बदलाव को जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार 19 किलोग्राम के कमर्सिअल सिलेंडर की कीमतों में 69 रूपए तक की कटौती की गई है।
राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की जो कीमत 1,745 रूपए थी वह घटकर अब 1,676 रूपए हो गई है। वही मुंबई में 1,629 रूपए तो चेन्नई में यही कीमत घटकर 1,850.50 रूपए हो गई है। हालाँकि कीमतों में आयी गिरावट के पीछे का सटीक कारण सामने नहीं आया है, इसके कई कारण हो सकते जैसे वैश्विक मार्केट में तेल की कीमतों में हुए उतार-चढ़ाव और कराधान नीतियों में बदलाव या अन्य कोई।
2. SBI क्रेडिट कार्ड के नियमो में बदलाव :
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) अपने क्रेडिट कार्ड के नियमो में समय-समय पर बदलाव करता रहता है,जिससे की कार्डधारकों को नयी सेवाओं,शुल्कों और अन्य शर्तो के बारे में जानकारी और लाभ हो सके उसी क्रम में 1 जून से SBI के कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से सम्बंधित ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे। यह सुविधा SBI कार्ड एलिट,SBI कार्ड एलिट एडवांटेज और कई अन्य में बंद होने जा रही है।
3. ड्राइविंग लाइसेंस के नियमो में बदलाव :
आज 1 जून से प्रमाणित प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेगा। अभी तक ड्राइविंग टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ से जारी सरकारी सेंटरों में ही होते थे ,परन्तु अब प्रमाणित प्राइवेट ड्राइविंग स्कूलों में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोंगो का ड्राइविंग टेस्ट हो सकेगा और टेस्ट देने वालों का लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है। इस बदलाव से लोंग आसानी से अपना ड्राइविंग टेस्ट देके लाइसेंस बनवा सकेंगे।
4. आधार कार्ड फ्री में करा सकेंगे अपडेट :
1 जून से आधार कार्ड अपडेट में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब आपको अपने आधार कार्ड अपडेट कराने या उसमे किसी भी प्रकार का बदलाव कराने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा। हालाँकि सिर्फ ऑनलाइन बदलाव पर ही शुल्क ख़त्म की गई है। यह बदलाव सिर्फ 1 से 14 जून तक ही लागू रहेगा,उसके बाद बदलाव कराने पर 50 रूपए प्रति अपडेट चार्ज देना होगा। वही ऑफलाइन बदलाव कराने पर पहले की तरह ही चार्ज लिया जायेगा।
यह बदलाव 1 जून 2024 से पूरे देश एवं देश के सभी राज्यों में लागू हो जाएंगे। दरअसल आज से ठीक तीन दिन बाद यानि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आने है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की आगामी सरकार जो सत्ता में आएगी वो इन बदलावों को कैसे देखती है? और इन बदलावों के अनुकूल कैसे कार्य करती है?