Latest Mathura News : जिला प्रशासन को खुली चेतावनी ‘हम पूजा करके ही रहेंगे, पूजा करना हमारा अधिकार है’।
Latest Mathura News : मथुरा का श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को खुली चेतावनी दी है उनका कहना है कि 1-2 अप्रैल को शाही ईदगाह मस्जिद के पास बने कृष्ण कूप में हम पूजा-अर्चना करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा है कि 5 मार्च को जिलाधिकारी के पास अनुमति संबंधी आावेदन दिया गया है। संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता सप्तमी और अष्टमी को वहां पहुंचेंगे हम पूजा करके ही रहेंगे।
संगठन के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए जिला प्रशासन और ईदगाह मस्जिद कमेटी को चेतावनी दी है और कहा है कि 1 और 2 अप्रैल को सप्तमी-अष्टमी के दिन मस्जिद परिसर में बने कुए जिसे कृष्ण कूप भी कहा जाता है उसमे पूजा करने पहुंचेंगे किसी में हिम्मत हो तो हमे रोक कर दिखाए हम पूजा करने आएंगे और हम पूजा करके ही रहेंगे पूजा करना हमारा अधिकार है।
उन्होंने यह भी कहा है कि 5 अप्रैल को जिलाधिकारी से अनुमति मांगी है लेकिन अभी तक कुछ नहीं कहा गया हम रुकने वाले नहीं हैं।
Video जारी होने के बाद बढ़ाई गई सतर्कता :
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा में सीआईएएसएफ और पुलिस के जवान तैनात हैं। दोनों परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जाती है। दोनों परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित किए गए हैं जिससे कोई वीडियो और फोटो न ले पाए। हिंदूवादी संगठन द्वारा वीडियो जारी करके प्रशासन को चेतावनी दे दी गई है और जिला प्रशासन ने सतर्कता और बढ़ा दी है।
संगठन के अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने कहा है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में जो प्राचीन कृष्ण कूप है, अगर वहां पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाती है तो श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा खुली चेतावनी दे रहा है कि हम लोग वहां पूजा करेंगे किसी में भी ताकत हो तो रोक कर दिखाए।