Lalu Yadav: पटना के गाँधी मैदान में लालू यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर, बुरे तरीके से फसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह मामला रविवार का है जब राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने जनविश्वास यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी को हिन्दू नहीं है कहके, संबोधित किया। इस टिप्पणी के बाद उनके और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ पटना के गाँधी मैदान के थाना में एफआईआर (FIR) दर्ज कर उनपर कार्यवाई की मांग बीजेपी की ओर से की गई है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिपण्णी करने के खिलाफ लालू यादव पर पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की माँग की है।
135 करोड़ जनता की आस्था को ठेस पहुंचा: कृष्णा सिंह कल्लू
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से 135 करोड़ जनता को भावनात्मक हानि पहुँची हैं। लालू यादव (Lalu Yadav) का यह बयान प्रधानमंत्री को लेकर करना घोर अपमानजनक है। इस तरह के बयानबाजी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने सवर्ण समाज का अपमान किया है। गाँधी मैदान थाना के पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
राजद के द्वारा जनविश्वास रैली निकला गया है, जो कि बिहार के विभन्न जिलो में जाकर राजद अपनी बात रख रही है। इसी कड़ी में रविवार को पटना के गाँधी मैदान में लालू यादव (Lalu Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा कि वो हिन्दू नहीं हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को तुम-ताम करके संबोधित किया। लालू यादव ने पीएम मोदी पर उनकी मृत्यु के बाद उन्होंने दाढ़ी ओर बाल नहीं कटाने पर भी तंज कसते नजर आए।
इसे भी पढ़ें https://khabarconnection.com/1154/