Loksabha Election 2024 : मध्यप्रदेश से 24 नामो की घोषणा,5 मौजूदा सांसदों के टिकट पर संकट,जानिए किसे मिल सकता है टिकट।
Loksabha Election 2024 First List : भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है लेकिन मध्य प्रदेश से सिर्फ 24 प्रत्याशियों के नाम ही सामने आये है बाकी नाम होल्ड पर है। पहली सूची आते ही कई सवालो के जवाब तो मिल गए पर कुछ नए सवाल भी मन में खटक रहे है।
5 सीटे होल्ड पर क्यों ?
इंदौर,उज्जैन,धार,छिंदवाडा,और बालाघाट इन पांच सीटों के प्रत्याशियों के नाम अभी सामने नही आयें है जिससे साफ़ संकेत मिलता है कि यहाँ के मौजूदा सांसदों के टिकट संकट में है। बात की जाए सीटो की तो हर सीट के दावेदार एड़ी छोटी का दम लगा के टिकट पाने की कोशिश में है।
भाजपा अपनी एकमात्र चुनौती छिंदवाडा को मानती है। एक समय में पूरा दम लगा कर बीजेपी कमलनाथ और नकुलनाथ को अपनी ओर करने की कोशिश में थी वही वहां से भी संकेत आ रहे थे हालाँकि बाद में इसे अफ़वाह का रूप दे दिया गया था। पार्टी ने यहाँ से अभी अपना प्रत्याशी नही चुना है और दरवाज़ा भी खोल रखा है जिससे साफ़ संकेत मिलता है अफवाहें सच में तब्दील हो सकती है।
इंदौर से ताई(सुमित्रा महाजन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष) और भाई(कैलाश विजयवर्गीय) की लड़ाई है। यहाँ मुकाबला मजबूत है क्युकी एक ओर मौजूदा सांसद और दूसरी ओर नया चेहरा है।
उज्जैन जो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गृह नगर है यहाँ से अभी मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया को बदलकर किसी महिला प्रत्यासी को मौका देने की बात सामने आई थी।
धार ये सीट भाजपा के लिए रेड जोन में है क्युकी विधानसभा चुनाव में यहाँ से पार्टी वोटों के हिसाब से माइनस में थी। सूत्रों से पता चला है की BJP यहाँ से किसी आदिवासी चेहरे को उतारना चाहती है जिससे नुकसान की भरपाई हो सके।
बालाघाट की सीट रोकने का कारण है की पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन यहाँ से अपनी बेटी को टिकट दिलाना चाहते है मगर प्रदेश संगठन भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के पक्ष में है इसी वजह से नाम पेंडिंग पर है।