लालू यादव: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रविवार को पटना के गाँधी मैदान में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो हिन्दू नहीं हैं।उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि प्रधानमंत्री अपनी माँ की मृत्यु के बाद अपना सिर नहीं मुड़वाया, जो हमारे हिन्दू धर्मशास्त्र के विरूद्ध है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जब किसी अपने की मृत्यु होती है, उसके पश्चात बाल और सिर मुड़ाया जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री जी ने हिन्दू धर्म के अनुसार कोई भी ऐसा काम नही किया, तो वे कैसे हिन्दू हुए?
बिहार में राजद के द्वारा जनविश्वास यात्रा निकाला गया है, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर राजद आगामी चुनाव को लेकर जनता के बीच रूबरू हो रही है। जब जदयू और राजद साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई। तब उस समय उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव द्वारा किये गए काम को लेकर तेजस्वी यादव जनता के बीच जा रहे हैं। जनविश्वास रैली में लोगों को जगाने का काम राजद द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में लालू यादव के एक बयान पर एक बार फिर से राजनीति चहल कदमी तेज हो गयी है।
हिन्दू ओर मुस्लिम के बीच बोए जा रहे हैं मतभेद की बीज: लालू यादव
राजद के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ललकारते हुए कहा कि ये दो समुदाय राम और रहीम को लड़ाने का काम कर रही है। भारत देश जहां पे सभी समुदाय के लोग रहते हैं लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से हिन्दू ओर मुस्लिम के बीच मतभेद की बीज बोए जा रहे है।
नीतीश कुमार हैं पलटू राम: लालू यादव
इसके अलावा लालू यादव ने नीतीश को पलटू राम से संबोधित किया। उन्होंने ये भी कहा कि बार-बार इधर से उधर जाने की आवश्यकता नही है। पिछले बार तो हमने साथ ले लिया लेकिन इस बार अगर आएँगे तो इस पर विचार किया जाएगा। लालू यादव ने ये भी कहा कि आज की भीड़ को देखकर पता नहीं नीतीश जी को कौन-कौन सी बीमारी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें https://khabarconnection.com/1124/