Akshay Kumar: अक्षय कुमार बॉलीवुड के दिग्गज एक्टरों में से एक हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कई कारणों से चर्चा में रहते हैं, फिर चाहे वह उनकी फिल्म हो, पर्सनल लाइफ हो या उनकी नागरिकता। अक्सर ऐसी खबरें भी सुनने को मिलती है कि अक्षय कुमार राजनीति में अपना हाथ आजमाएंगे। आपको बता दें कि फिर एक बार ऐसे ही खबरें पूरी मीडिया में छाई हुई है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। दिल्ली के चांदनी चौक इलाके से उनके चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही है। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला
लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में गठबंधन के साथ सीटों का बंटवारा कर लिया है। इसके बाद भाजपा ने भी दिल्ली से सीटों का आकलन शुरू कर दिया है। संभव है कि जल्द ही भाजपा भी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी सीटों पर नए चेहरे उतार सकती है, जिसमें कुछ एक्टरों के नाम भी शामिल होंगे। आपको बता दें की बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी Akshay Kumar राजनीति मे कदम रख सकते हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर अक्षय कुमार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी मानी जाएगी।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के खास लोगों में गिना जाता है। वह कई मौकों पर प्रधानमंत्री से मिलते रहते हैं। उनकी फिल्म सम्राट, पृथ्वीराज के रिलीज के वक्त योगी आदित्यनाथ ने फिल्म का प्रचार किया था। साल 2019 में अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया में काफी विवाद हुआ था। उस वक्त लोग अक्षय कुमार को बीजेपी का भक्त कह रहे थे। यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या सच में बीजेपी अक्षय कुमार को टिकट दे रही है साथ हीं किन-किन नेताओं को लगने वाला है चुनावी झटका।
इसे भी पढ़ें https://khabarconnection.com/1109/